Monday, February 24, 2025

विपक्षी एकता की मुहिम में CONG-JDU के बीच बनी सहमति,जल्द ही सभी दलों के साथ करेंगे बैठक

दिल्ली : बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का विपक्षी एकता अभियान जारी है. इसी सिलसिले को बढ़ाते हुए आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू से ही संजय झा भी मौजूद रहे.बैठक में 2024 के लिए विपक्षी एकता को एकजुट करने पर बात हुई.

बैठक के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अबतक जो विपक्षी एकता को लेकर जो चर्चा हुई है उसपर आज विस्तार से बात हुई. दोनों पार्टियों के नेताओं ने विपक्षी एकता को मुद्दे पर अब तक जो सहमति हुई है उस पर चर्चा की है. एक दो दिन में तमाम दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर बाततीच होगी. एक दो दिन में बैठक की तारीख तय कर ली जायेगी.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुके हैं नीतीश कुमार

नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली में हैं और लगातार उन तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं जो  समान विचारधारा वाली पार्टियो से जुड़े हैं. नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए लिए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक  संयुक्त और मजबूत विपक्ष तैयार करने की मुहिम में जुटे हुए हैं. रविवार को इसी सिलसिले में नीतीश कुमार ने  दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार के अध्यादश के पर दिल्ली सरकार को पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया  है.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि अगर सारा विपक्ष एक हो जाता है तो 2024 में मौजूदा सरकार को हराना कोई मुश्किल काम नहीं होगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news