Wednesday, November 19, 2025

Munger News:मंडप पर आने से पहले होने वाली दुल्हन को मारी गोली, हालत गंभीर

- Advertisement -

मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कस्तूरबा वाटर्स वर्क्स स्थित जावेद हबीब स्पा (ब्यूटी पार्लर) में संवरने पहुंची दुल्हन को रविवार की रात गोली मार (firing on the bride) दी गई.हमलावर ने स्पा में घुसकर दुल्हन को गोली मारी और वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पिस्टल और खोखा बरामद किया है. गोली दुल्हन के दायें कंधे से होते हुए निकल गई. जिसे  गोली मारी गई उस य़ुवती की रविवार की रात शादी होनी थी. शादी से पहले लड़की पार्लर में तैयार होने आई थी. घायल युवकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डाक्टरों के मुताबिक युवती अब खतरे से बाहर है.सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार और कई थानों की पुलिस पहुंची. युवती के पिताजी से मामले की जानकारी ली. दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा के महेशपुर निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी अपूर्वा कुमारी (26) की रविवार की शादी थी. अपूर्वा की बरात खड़गपुर से आने वाली थी. शादी से पहले अपूर्वा कस्तूरबा वाटर्स वर्क्स के पास स्पा (ब्यूटी पार्लर) पहुंची थी. दुल्हन यहां संवर ही रही थी की इस बीच गांव के ही अमन कुमार नाम के युवक ने पीछे से गोली मार दी. गोली चलते ही दुल्हन गिर गई. स्पा में अफरा-तफरी मच गई.

 कौन है अमन कुमार, क्यों मारी दुल्हन को गोली

अमन कुमार बिहार पुलिस का जवान है, फिलहाल पटना में उसकी तैनाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। चिकित्सक ने बताया कि गोली अभी फंसी हुई है. युवती की हालत खतरे से बाहर है. अमन कुमार ने युवती को गोली क्यों मारी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. बताया जा रहाव है कि ये सारा मामला प्रेम प्रसंग का है . हमलावर  अमन अपनी प्रेमिका की शादी तय हो जाने से परेशान था इसलिए तैश में आकर उसने गोली मार दी.

पिस्टल छोड़कर भागा अमन

खास बात ये है कि स्पा के कर्मचारियों के मुताबिक अमन युवती के साथ ही आया था. संवरने के दौरान वो युवती के पीछे ही खड़ा था. ब्यूटू पार्लर के कर्मियों के लगा जैसे वो उसके परिवार का ही सदस्य हो. इस बीच अमन ने पिस्टल में गोली लोड की और युवती को पीछे से मार दिया. इसके बाद अमन ने भी खुद को गोली मारने का प्रयास किया, इसमें वह सफल नहीं रहा. कर्मियों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया. इस बीच वह किसी तरह भाग निकला.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news