Monday, July 7, 2025

Siddaramaiah Oath Ceremony: दूसरी बार मुख्यमंत्री बने सिद्धारमैया, राहुल गांधी ने कहा-“कर्नाटक ने खोली मोहब्बत की दुकान”

- Advertisement -

बेंगलुरु में आज कर्नाटक की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद शनिवार बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में नई सरकार का शपथग्रहण हुआ. इस समारोह में नए मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शपथ ली. उनके साथ ही उपमुख्यमंत्री बने डीके शिवकुमार, इसके अलावा 8 और मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली.

सिद्धारमैया कैबिनेट में अहिन्दा का दबदबा नज़र आया. उनकी कैबिनेट में 8 में से 6 मंत्री इसी कैटेगरी के हैं. कैबिनेट में 3 दलित, 2 अल्पसंख्यक, एक लिंगायत और एक वोक्कलिगा कैटेगरी से मंत्री बनाए गए हैं.

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शपथ ग्रहण की

 

राज्य के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने  शपथ ग्रहण की.

खरगे के बेटे समेत 2 अल्पसंख्यक मंत्रियों ने भी ली शपथ

1-सबसे पहले कर्नाटक सरकार के लिए कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री और केपीसीसी के पूर्व प्रमुख डॉ जी परमेश्वर ने सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली.

2-दूसरे नंबर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक केएच मुनियप्पा, जो अनुसूचित जनजाति के नेता हैं, ने नवगठित कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली.

3-सिद्धारमैया के करीबी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक के जे जार्ज ने कर्नाटक कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. वह लगातार 6 बार के विधायक रहे हैं.

4-लिंगायत नेता एम बी पाटिल ने कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली.

5-अनुसूचित जनजाति के नेता सतीश जारकीहोली ने बेंगलुरु में मंत्री पद की शपथ ली

6-AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली. खड़गे अनुसूचित जाति अधिकार समुदाय के सदस्य हैं.

7-रामलिंगा रेड्डी ने बेंगलुरु में मंत्री पद की शपथ ली

8- बी.जेड. ज़मीर अहमद खान ने नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देता हूं-राहुल गांधी

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बोलते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैं कर्नाटक के लोगों को उनके जनादेश के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया. पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही यह आप और हम जानते है. मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती. इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई.”

राहुल गांधी ने कहा कि, “हमने यात्रा में कहा था नफरत को मिटाया और मोहब्बत जीती. नफरत के बाज़ार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली है.”

समारोह के दौरान कई विपक्षी नेता मंच पर मौजूद रहे

समारोह में नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, महबूबा मुफ्ती मंच पर पहुंचे. वहां पर कमल हासन, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू मंच पर मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण में बेहद खुश दिखे राहुल गांधी

बेंगलुरु में हो रहे राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे, कर्नाटक के मनोनित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए.

प्रियंका गांधी वाड्रा, फारूक अब्दुल्ला और शरद पवार शामिल हुए

बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हुई.

स्टालिन, कमल हसन समेत कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- Modi Government Ordinance:केंद्र सरकार ने दिखाई सुप्रीम कोर्ट को अपनी ताकत, अध्यादेश लाकर सुप्रीम…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news