पटना : पांच दिन का प्रवचन खत्म कर आखिरकार पटना से बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Patna Dhirendra Shasri) रवाना हो गये है, लेकिन जाते जाते कुछ ऐसे दृश्य छोड़ गये हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है . ये दृश्य किसी रेलवे स्टेशन का नही बल्कि पटना एयरोपोर्ट (Patna Dhirendra Shasri) का है. बागेश्वर धीरेंद्र शस्त्री (Patna Dhirendra Shasri)पांच दिन के प्रवचन के बाद वापस लौटने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे.
बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को छोड़ने एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड, लोग एयरोप्लेन तक पहुंच कर बाबा को बाय बाय करने पहुंचे. देखिये कैसे एयरपोर्ट सिक्योरिटी की उडी धज्जियां..#Patna #PatnaAirport #DhirendraShastri pic.twitter.com/QxcCjMaP09
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 18, 2023
एयरपोर्ट पर बाबा को छोड़ने पहुंचे सैंकड़ों लोग
पटना एयरपोर्ट पर बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Patna Dhirendra Shasri) के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन खड़ी थी. धीरेंद्र शास्त्री जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे सैकड़ों लोग उनके पीछे पीछे एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो गये. एयरपोर्ट पर बाबा की जय और जय श्री राम के नारे लगे. यहां तक की भीड़ में धीरेंद्र शास्त्री के अंगरक्षक ये कहते सुनाई दिये कि अब आप लोग जाइये.
एयरपोर्ट सिक्युरिटी की उड़ी धज्जियां
पटना एयरपोर्ट का ये दृश्य डराने वाला है. एयरपोर्ट जो हाइ सिक्योरिटी जोन होता है, जिसकी सुरक्षा सीआईएसएफ के पास होती है , उनके सुरक्षा घेरे को तोड़ कर भीड़ किस तरह से एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो गई ये बात सवालों के घेरे में है .
एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं CISF के जवान
सीआईएअसएफ एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी है और एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण जगह की सुरक्षा इनके हाथों में होती है. आमतौर पर बिना टिकट और वैध पहचान पत्र के किसी नागरिक को एयरोपोर्ट के अंदर दाखिल होने की भी इजाजत नहीं होती है लेकिन एक बाबा को छोड़ने के लिए इतनी भीड़ का बिना किसी रोक टोक के अंदर आ जाना गंभीर सवालों के घेरे मे है.एयरपोर्ट एक संवेनशील जगह होती है, यहां कई महत्वपूर्ण लोग आते जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के रहते हुए इतनी भीड़ का एयरपोर्ट के अंदर आ जाना सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी का नमूना है . केवल बाबा कि लोकप्रियता को दिखाने के लिए जिस तरह से सुरक्षा घेरे को कमजोर कर दिया गया ये खतरनाक है.यहां इस तरह की भीड़ से बाबा की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा हो सकता था.