Friday, December 13, 2024

Modi cabinet reshuffle: किरेन रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया, अर्जुन राम मेघवाल को मिला स्वतंत्र प्रभार

पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू से उनका पद वापस ले लिया है. अब किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल होंगे नए कानून राज्य मंत्री(स्वतंत्र) . रिजिजू अब भू-विज्ञान मंत्रालय (अर्थ साइंस मंत्रालय) का कार्यभार संभालेंगे.

Press note of President house
Press note of President house

चुनावों के कारण किया गया फेरबदल-रिजिजू

वहीं एक मीडिया चैनल से बात करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि आने वाले चुनावों को देखते हुए उनका मंत्रालय बदला गया है. रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से आते हैं.

न्यायपालिका से सार्वजनिक टकराव के चलते गई रिजिजू की कुर्सी

हलांकि माना ये जा रहा है कि न्यायपालिका से सार्वजनिक टकराव और न्यायपालिका को लेकर दिए उनके बयानों के चलते पीएम मोदी उनसे नाराज़ थे. पिछले महीने रिजिजू के कॉलेजियम को लेकर दिए बयान के बाद ये साफ हो गया था कि उनको कानून मंत्रालय से हटाया जाएगा. रिजिजू ने कहा था, ‘जजों की नियुक्ति पर तब तक विवाद रहेगा, जब तक कॉलेजियम सिस्टम रहेगा. रिजिजू ने कहा कि जब से कॉलेजियम सिस्टम आया है, तब से हाईकोर्ट के तीन वरिष्ठ जज तय करते हैं कि हाईकोर्ट का अगला जज कौन होगा. वही नाम भेजते हैं. इसी तरह सुप्रीम कोर्ट में पांच वरिष्ठ जज नाम तय करते हैं और अपनी समझ के आधार पर तय करते हैं. जज उन्हीं का नाम भेजते हैं, जिन्हें वो जानते हैं.’ लेकिन कर्नाटक चुनाव के चलते फैसला टाला गया था.

मेघवाल संभालेंगे रिजिजू का मंत्रालय

अर्जुन राम मेघवाल को अपने मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार भी संभालेंगे.
आपको बता दें किरेन रिजिजू को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (2019) में खेल मंत्री का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था. बाद में कैबिनेट विस्तार के दौरान उन्हें कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- KARNATAKA CM:कर्नाटक में सुलझा सीएम की कुर्सी मामला, सिद्धारमैया होंगे अगले सीएम, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news