Saturday, November 22, 2025

धोती गंजी में वायरल हुआ विक्रांत सिंह राजपूत की तस्वीर, फैंस ने बताया साउथ वाला लुक

- Advertisement -

भोजपुरी: दक्षिण भारतीय फिल्म के सुपरस्टार को अक्सर आपने गंजी धोती में देखा होगा, लेकिन आज हिंदी और भोजपुरी में फिटनेस आइकन के नाम से मशहूर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत की ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई है. इस तस्वीर में विक्रांत सिंह राजपूत सफेद गंजी और धोती में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं. ऊपर से गॉगल्स और पैर में सैंडल उनके ऊपर खूब जच रहा है. यही वजह कि उनके फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है और उन्होंने विक्रांत सिंह राजपूत के इस लुक की तुलना दक्षिण भारतीय कलाकारों से कर दी है.

दरअसल विक्रांत सिंह राजपूत की यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म “जानू आई लव यू” के सेट से वायरल हुई है. इस वायरल तस्वीर को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म की स्टोरी के डिमांड के अनुसार एक सिक्वेंस की यह तस्वीर है. इन तस्वीरों में मैं अपने किरदार में नजर आ रहा हूं. फिल्म बहुत प्यारी सी है और हमारी टीम भी इस फिल्म को लेकर डेडीकेटेड है. फिल्म की कहानी तो अभी मैं शेयर नहीं कर सकता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जब यह फिल्म आप बड़े पर्दे पर देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा कि यह फिल्म सभी फिल्मों से अलग क्यों है.

उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरे और भी कई शानदार लुक्स हैं, जो दर्शकों को सरप्राइज करने वाले हैं. इसके लिए उन्हें फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा. फिलहाल हम फिल्म की शूटिंग पूरी तन्मयता के साथ कर रहे हैं. विक्रांत ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने अब तक जितनी हीरोइन के साथ फिल्में की हैं. उन सब से अलग है अक्षरा सिंह. यही वजह कि उनके साथ काम करना बेहद सहज है. वे खुद भी सहज पर्सनालिटी को धारण करती हैं, जिस वजह से उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव देता है. हमारी केमिस्ट्री भी शानदार है और हम सिर्फ पर खूब मस्ती भी करते हैं. साथ में रिल्स भी बनाते हैं.

आपको बता दें कि फिल्म “जानू आई लव यू” का निर्माण रत्नाकर कुमार कर रहे हैं. इसका निर्देशन मशहूर निर्देशक रजनीश मिश्रा के भतीजे अनुराग मिश्रा कर रहे हैं, जिनकी यह डेब्यू भोजपुरी फिल्म है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों फिलहाल गोरखपुर के भव्य लोकेशनो पर चल रही है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म में रोहित सिंह मटरू, रीना रानी, अनूप अरोड़ा, राम सुजान सिंह, श्रद्धा यादव, श्रृष्टि पाठक मुख्य भूमिका में हैं. डीओपी जगमिंदर सिंह हुंडल हैं. कहानी राकेश त्रिपाठी, स्क्रीनप्ले रजनीश मिश्रा और डायलॉग विराग मिश्रा व ऋषि ग्वाला ने लिखे हैं. म्यूजिक रजनीश मिश्रा का है।कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news