बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना दौरे विवादों में घिरता जा रहा है. मंगलवार रात पटना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के पोस्टर पर कालिख पोतने और चोर और 420 लिखने की घटना सामने आई है.
पोस्टर पर कालिख पोतता वीडियो हुआ वायरल
पटना के डाक बंगला चौराहा समेत कई इलाकों में धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में पोस्टर लगाए गए थे. मंगलवार की देर रात इनमें से कई पोस्टरों में उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई हैं.
पटना के डाक बंगला चौराहा समेत कई इलाकों में धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में पोस्टर लगाए गए थे. मंगलवार की देर रात इनमें से कई पोस्टरों में उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई हैं. #BabaBageshwar #patna #Bihar #BiharNews #DheerendraShastri pic.twitter.com/6FYMrTsNxI
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 17, 2023
सूत्र के मुताबिक यह काम असामाजिक तत्वों ने किया. अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स स्प्रे प्रेंट से बाबा के पोस्टर पर कालिख पोतता नजर आ रहा है. आपको बता दें इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर्स फाड़ने की घटना घटी थी.
मंगलवार को तेजप्रताप ने भी बाबा पर किया था वार
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का बुधवार को पटना में आखिरी दिन है. नौबतपुर इलाके में हो रहे हनुमंत कथा में बाबा ने हिंदू धर्म और हिंदू राष्ट्र को लेकर कई बयान दिए.
जिसके जवाब में बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री पर बिहारियों को गाली देने का आरोप लगाया. तेज प्रताप ने कहा बाबा प़ॉलिटिक्स कर रहे है. ये लोग देश को तोड़ना चाहते है.
ये भी पढ़ें- Poster on PM: पीएम मोदी और अमित शाह पर पोस्टर के जरिए तंज, “जय…