पटना में बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र स्वामी की कथा में जुड़ी भीड़ से बाबा इतने गदगद हो गए की उन्होंने धाम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा ट्विट कर दिया की बिहार की सियासत का पारा शूट अप हो गया. बाबा ने ट्वीट में लिखा “बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा…. पटना में हमारे सरकार ने तो गर्दा उड़ाकर रखा है….. जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती उसकी दोगुनी तो,यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है….सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है….”
बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा….
पटना में हमारे सरकार ने तो गर्दा उड़ाकर रखा है…..
जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती उसकी दोगुनी तो,यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है….सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है…. pic.twitter.com/fC4nX0x9c2— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 15, 2023
हम किसी आबा, बाबा, टाबा को नहीं जानते है-तेजप्रताप यादव
बाबा का ट्वीट आया और उधर पत्रकार पहुंच गए बिहार सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप से सवाल पूछने. बाबा बागेश्वर के बिहार आने से पहले ही नाराज़ तेजप्रताप वैसे ही गरम थे. इसपर बाबा के बयानों ने उनके गुस्से को और हवा दे दी. जब पत्रकारों ने तेज प्रताप से बाबा को लेकर सवाल किया तो, बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम किसी आबा, बाबा, टाबा को नहीं जानते है. हम केवल देवराहा बाबा को मानते है क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा जन्म हुआ है.
बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से फिर बाबा बागेश्वर बयान देते हुए कहा कि हम किसी आबा, बाबा, टाबा को नहीं जानते है. हम केवल देवराहा बाबा को मानते है क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा जन्म हुआ है.#BabaBageshwar #Bihar #लालू_यादव #TejPratapYadav pic.twitter.com/pm0aQOvyjL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 16, 2023
बिहार में रामराज्य नहीं है यहाँ कृष्ण राज्य है-तेजप्रताप
वहीं जब पत्रकारों ने तेजप्रताप यादव को बताया कि बाबा ने बिहार में राम राज की बात की है तो उन्होंने कहा कि बिहार में रामराज्य नहीं है यहाँ कृष्ण राज्य है. महागठबंधन का राज्य है.
.
मंत्री तेजप्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर के बिहार में राम राज की बात करने पर कहा कि बिहार में रामराज्य नहीं है यहाँ कृष्ण राज्य है. महागठबंधन की राज्य है. #BabaBageshwar #Bihar #लालू_यादव #TejPratapYadav pic.twitter.com/MKvO88Wpad
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 16, 2023
बाबा यहां आए और कर्नाटक में बीजेपी को हरा दिया-तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव ने बाबा के बयानों को पॉलिटिक्स बताया और बिहार बीजेपी के बाबा के सामने नतमस्तक होने पर कहा कि बाबा यहां आए और कर्नाटक में बीजेपी को हरा दिया.
बाबा बागेश्वर के दरबार में बीजेपी नेताओं के नतमस्तक होने पर बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि ये पॉलिटिक्स है. बाबा यहां आए और कर्नाटक में बीजेपी को हरा दिया. #BabaBageshwar #Bihar #लालू_यादव #TejPratapYadav pic.twitter.com/CDVJaNNst9
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 16, 2023
29 सितंबर को फिर गया में दरबार लगाऊंगा- बाबा बागेश्वर
वैसे तेज प्रताप कुछ भी कहे बाबा को बिहार भा गया है. जहां उमड़ी भीड़ और बीजेपी नेताओं की आवभगत ने बाबा को इतना प्रसन्न किया की बाबा ने कथा के तीसरे दिन बड़ा ऐलान करते हुए अपने अगले बिहार दौरे की जानकारी दे डाली. बाबा ने कहा कि वे एकबार फिर बिहार आएंगे. इस बार में वे गया में 29 सितंबर को दरबार लगाएंगे.
सोमवार को हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए बाबा के बयान पर हुआ था बवाल
आपको बता दें सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान कहा था कि हिंदू राष्ट्र की ज्वाला बिहार बनेगा. जिसपर जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, “बाबा को राजनीति नहीं करनी चाहिए. धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कोई कैसे कह सकता है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. भारत के सभी लोग जय श्री राम बोले ये उचित नहीं है. उन्होंने कहा के देश संविधान से चलता है, बाबा से नहीं. बीजेपी ने बाबा को लेकर एक समाज को टारगेट किया है.”
वहीं बाबा का बचाव करने पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नीरज बबलू ने कहा कि “बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में उमड़े जन सैलाब से महागठबंधन घबरा गया है. महागठबंधन के नेता हिंदू विरोधी जैसा बर्ताव कर रहे हैं. बाबा अगर कथा सुना रहे हैं तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है.“
बाबा के दरबार में नतमस्तक बीजेपी
वैसे बाबा का दौरे पर बीजेपी स्पॉन्सर होने के भी आरोप लग रहे है. बाबा के आने से पहले से ही बीजेपी उनके समर्थन में बयान दे रही थी. और बाबा के पटना पहुँचने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पूरी बीजेपी नतमस्तक नज़र आई. केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तक उनके दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे. इतना कम था तो दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी तो उन्हें खुद गाड़ी में बैठाकर मठ तक ले गए.
ये भी पढ़ें- Land For Jobs Scam: लालू यादव की करीबी RJD MLA किरण देवी के घर…