यूपी पुलिस को लगता है उमेश पाल हत्या कांड में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और शार्प शूटर गुड्डू मुस्लिम विदेश भागने की फिराक में है. यूपी पुलिस ने उन्हें फरार होने से रोकने के लिए दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.
शाइस्ता और गुड्डू को 78 दिनों से तलाश रही है यूपी पुलिस
गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम को यूपी पुलिस पिछले 78 दिनों से तलाश रही है. दोनों उमेश पाल हत्या मामले में आरोपी है. यूपी पुलिस दोनों पर पहले से ही 5-5 लाख रुपये का इनाम रख रखा है. लेकिन अब तक दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देने में सफल रहे है.
यूपी पुलिस ने क्यों जारी किया लुकआउट नोटिस
तो आपको बता दें, लुकआउट नोटिस तब जारी किया जाता है जब पुलिस को लगता है कि आरोपी विदेश भागने की फिराक में है. लुकआउट नोटिस में आरोपी के विवरण और तस्वीरें सभी हवाई अड्डों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भेजी जाती है. बता दें अतीक और अशरफ की हत्या के बाद ये जानकारियां मिल रही थी कि शाइस्ता नेपाल के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गई है. हलांकि बाद में कहा जाने लगा की वो प्रयागराज और कौशांबी में ही छुपी हुई है.
मुंबई में मिली थी शाइस्ता की लास्ट लोकेशन
बता दें यूपी पुलिस जब शाइस्ता को प्रयागराज और कौशांबी में तलाश रही थी. तब अंत में उसकी लोकेशन मुंबई मिली थी. खबर के मुताबिक वह गंगा के रास्ते प्रयागराज क्षेत्र से सुरक्षित निकल गई है. जहां से वो बाद में एक फल व्यापारी की गाड़ी से महाराष्ट्र चली गई.
ये भी पढ़ें- Land For Jobs Scam: लालू यादव की करीबी RJD MLA किरण देवी के घर पर CBI का छापा, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में भी…