लखनऊ :
भारत सरकार ने G-20 और उत्तर प्रदेश सरकार ने GIS (global investors summit-2023) के आयोजन के लिए करोड़ रुपये खर्च कर सौदर्यीकरण किया. ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजा गया था. पूरे शहर में साज सज्जा के लिए महंगी लाइट्स लगा कर पूरे शहर को चकाचक किया गया था. लेकिन कुछ महीने बाद ही शहर की रौनक गायब होने लगी है क्योंकि जिन लाइट्स को लगा कर शहर को चमकाया गया था वो अपनी जगह से गायब (Lucknow Streetlight Stolen) है.
लखनऊ के सेक्टर्स से LED लाइट चोरी
G-20 समित के लिए भी सौदर्यीकरण के अंतर्गत शहरों में अलग अलग तरह की साज सज्जा की गई, लाइट्स लगाई गई हैं, सड़कों के किनारे फूलपत्तियां लगाई गईं . जिन शहरों में साज सज्जा की गई है, उनमें से लखनऊ भी एक हैं लेकिन यहां एक महीने बाद ही सड़कों से स्ट्रीट लाइट्स चोरी होने की शिकायत आने लगी है. सड़कों पर लगी एलईडी लाइट्स चोरी होने का मामला सामने आने के बाद थाने में तहरीर दी गई है. .थाना एसजीपीजीआई में FIR के लिए तहरीर दी गई है. थाने में तहरीर नगर आयुक्त की तरफ से दर्ज कराई गई है . नगर आयुक्त ने जांच मे पाया कि जिन पोल्स पर लाइट्स लगाई गई थीं, वहां से 145 एलईडी लाइटें ग़ायब हैं.
कहा कहां से गायब हुई लाइट्स
नगर आयुक्त ने निरीकक्षण के दौरान पाया कि कि पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर 16,11,12,17,18 से कुल 145 एलईडी लाइटें गायब हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय मार्ग प्रकाश विभाग के जुनियर इंजीनियर को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया है. मामले में FIR दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.