Thursday, January 22, 2026

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर किसानों के पहुंचने से बढ़ी पुलिस की मुश्किल, प्रदर्शन स्थल पहुंचे बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश

रविवार को राकेश टिकैत के जंतर मंतर पहुंचने और पहलवानों के प्रदर्शन को खुले समर्थन का ऐलान करने के बाद दिल्ली पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. सोमवार सुबह जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे किसानों को जब दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रोका तो किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ प्रदर्शन स्थल पर जाने की कोशिश की.

किसान ने दिया है सरकार को 21 दिन का नोटिस

दरअसल अब खिलाडियों को इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी किसान संगठन और खाप पंतायतों ने ले ली है. हरियाणा-पंजाब के खाप पंचायतों के लोगों के साथ-साथ करीब तीन सौ से ज्यादा किसान धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में रविवार को जंतर मंतर पहुंचे. इन नेताओं ने साफ तौर पर सरकार को ये अल्टीमेटम दिया कि 15 दिन के अंदर भारतीय कुश्ती संघ के अधयक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो. अगर 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. 21 मई को ये फैसला होगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाये.

जो बड़े कहेंगे हम वहीं करेंगे-खिलाड़ी

धरने पर बैठे खिलाडियों ने कहा कि अब हम लोग वही करेंगे जो हमारे बड़े, यानी किसान नेता और खाप पंचायतों के आये उनसे समर्थक कहेंगे. विनेश फोगाट ने कहा कि 21 मई के बाद कोई बड़ी फैसला लिया जा सकता है .
विनेश फोगाट ने कहा कि “हम आने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयारी करेंगे और हिस्सा भी लेंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेन के लिए यहीं जंतर मंतर पर अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे.”
विनेश ने ये भी कहा कि “ये लड़ाई किसी एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि देश के हर बेटी की लड़ाई है. इस लिए चाहे जितने दिन उन्हें आंदोलन पर बैठना पड़े बैठेंगे, हमारी ट्रेनिंग चलती रहेगी, लेकिन हमारी मांग है कि बृजभूषण गिरफ्तार हो.”

ये भी पढ़ें- यूपी के कई शहरों में PFI को लेकर ATS की छापेमारी, 55 लोग हिरासत मे लिये गये

Latest news

Related news