चंद्र ग्रहण 2023 आज: दुनिया 5 मई आज इस साल का पहला चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा. भारत में चंद्रमा के दिखाई देने के समय के साथ उपच्छाया चंद्र ग्रहण (पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण) नज़र आएगा. पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण क्या होता है जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें.
चंद्र ग्रहण एक आकर्षक खगोलीय घटना है जो आपको चंद्रमा को उसकी पूरी भव्यता में देखने की मौका देती है. यह हमारे सौर मंडल की कार्यप्रणाली और आकाशीय पिंडों की गतियों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने का भी शानदार अवसर है. जैसा की हमने आपको बताया कि 2023 का पहला चंद्र ग्रहण एक पेनुमब्रल ग्रहण होगा, और यह आज, 5 मई को देखने को मिलेगा. ये ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा पर पड़ रहा है. जो कि एक शुभ दिन है. Timeanddate.com के अनुसार, भारत में चंद्र ग्रहण 2023 शुक्रवार, 5 मई को तकरीबन 8:44 IST पर शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार लगभग 10:52 पर ग्रहण अपने शिखर पर होगा. वहीं ये पूरी तरह खत्म होगा 6 मई को, जब उपच्छाया लगभग 1:00 बजे समाप्त हो जाएगी.
उपच्छाया चंद्र ग्रहण क्या है?
पूर्ण चंद्र ग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण चंद्र ग्रहण के तीन अलग-अलग रूप हैं. पेनम्ब्रा छाया का हल्का बाहरी क्षेत्र है. आंशिक सूर्य ग्रहण चंद्रमा की उपछाया के कारण होता है, जबकि पेनुमब्रल (उपच्छाया) चंद्र ग्रहण पृथ्वी की उपछाया के कारण होता है. एक पेनुमब्रल (उपछाया) चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी की छाया के पतले, बाहरी क्षेत्र, पेनुम्ब्रा से होकर गुजरता है, तब एक उपछाया चंद्र ग्रहण होता है. क्योंकि इस तहर के ग्रहण में कोई अतभूत नज़ारा देखने को नहीं मिलता इसलिए इसे एक साधारण पूर्णिमा के तौर पर ही समझ लिया जाता है.
चंद्र ग्रहण 2023 का भारत में समय, और कहा देखा जा सकता है ग्रहण
Timeanddate.com के अनुसार, पेनुमब्रल ग्रहण 5 मई को तकरीबन 8:44 IST पर शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार लगभग 10:52 पर ग्रहण अपने शिखर पर होगा. वहीं ये पूरी तरह खत्म होगा 6 मई को, जब उपच्छाया लगभग 1:00 बजे समाप्त हो जाएगी.
भारत में यह खगोलीय घटना तकरीबन सभी जगह नज़र आएगी. देश के सभी बड़े शहरों में जैसे नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में इसे देखा जा सकता है.
कैसा नज़र आएगा पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण
अगर बात करें की ये ग्रहण कैसा नज़र आएगा, तो ग्रहण के समय चंद्रमा एक हिस्से से कटे खाए हुए बिस्कुट की तरह बिलकुल भी नज़र नहीं आएगा. अर्थ स्काई के अनुसार, शुक्रवार को चंद्रमा पर एक काली छाया नज़र आएगी. ये चंद्र ग्रहण कुल चार घंटे 18 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Kerala Story Film Review : बेहतरीन अभिनय के साथ रौंगटे खड़े कर देगी ये फिल्म, इस्लाम नहीं आतंवाद के खिलाफ है जंग ?