Saturday, July 5, 2025

Bilawal Bhutto in India: गोवा में SCO की बैठक में शामिल होंगे बिलावल भुट्टो, कहा- मित्र देशों के साथ रचनात्मक चर्चा की आशा करता हूं

- Advertisement -

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 4 और 5 मई को गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने भारत आ रहे हैं. बिलावल ने पाकिस्तान से निकलने से पहले एक वीडियो ट्वीट किया था. बलावल ने अपने इस वीडियों में कहा, “गोवा, भारत के रास्ते में. शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करुंगे. इस बैठक में शामिल होने का मेरा फैसला एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मेरी यात्रा के दौरान, जो विशेष रूप से एससीओ पर केंद्रित है, मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की आशा करता हूं. ”

विदेश मंत्री एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो-जरदारी नहीं करेंगे द्विपक्षीय बैठक

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो-जरदारी के बीच द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि, पुंछ हमले के कुछ दिनों बाद बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत यात्रा हो रही है. आपोक बता दें, 20 अप्रैल को राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ इलाके से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंके थे. इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवानों की जान चली गई थी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीनी और रूसी समकक्षों होगी द्विपक्षीय वार्ता

वैसे, शंघाई सहयोग संगठन की इस बैठक में चीनी विदेश मंत्री किन गैंग और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव भी शामिल हो रहै हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर गोवा में अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: 5 दिन के लिए इंटरनेट बंद, 8 ज़िलों में कर्फ्यू, बॉक्सर मेरी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news