बीती देर रात जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प के बाद माहौल गरमा गया है. सुबह दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की है.
लौटा देंगे मेडल-बजरंग पुनिया
रात हुए संघर्ष में कुछ प्रदर्शनकारी पहलवानों को चोटें भी आई हैं. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में में काफी गुस्सा है. सुबह पहलवानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, “गर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे. इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे. धक्का-मुक्की और गाली गलौज के समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी.”
#WATCH अगर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे। इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे। धक्का-मुक्की और गाली गलौज के से समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी:… pic.twitter.com/l2djOBWRcU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
पहलवानों से मिली स्वति मालीवाल, कहा- महिला पहलवानों के आरोप गंभीर
गुरुवार सुबह दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल एक बार फिर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने के लिए जंतर-मंतर पहुंचीं. मालीवाल ने पहलवानों से बात की और उनकी शिकायत दर्ज की. मालिवाल ने कहा, पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने उन्हें बताया कि उन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा था जो नशे में थे और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. मालीवाल ने पहलवानों की सुरक्षा के लिए चिंता जताई और पूछा कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण की सुरक्षा क्यों कर रही है और उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.
जंतर मंतर पर बैठे #Wrestlers के साथ बैठी हूँ। वो बता रही हैं कैसे कल रात शराब के नशे में पुलिस के कुछ अधिकारियों ने उनके साथ बदतमीज़ी की, उनपे हमला किया। सारी शिकायतें लिखके दिल्ली महिला आयोग इनपे कार्यवाही करेगा। pic.twitter.com/j6OP4IMek4
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 4, 2023
रात को पुलिस ने मलीवाल को पहलवानों से मिलने नहीं दिया था
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि पुलिस ने उन्हें पहलवानों से मिलने नहीं दिया. जंतर मंतर पर हाथापाई के बाद जब मालीवाल रात जंतर-मंतर पहुंचीं थी. उनको आरोप है कि तब दिल्ली पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन स्थल पर जाने नहीं दिया था.
देर रात जब पहलवानों ने हिंसा और बदसलूकी की शिकायत हमें दी तो अपनी संविधानिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए जंतर मंतर उनसे मिलने पहुँची थी। क्या ये वीडियो में सब साफ़ नहीं है? https://t.co/4HUiRszyAh pic.twitter.com/Akj7NfURX4
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 4, 2023
हालांकि, नई दिल्ली पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने कहा कि डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष को एक अधिकारी ने बैरीकेड पर रोक दिया लेकिन फिर तुरंत अनुमति दे दी. उन्होंने कहा कि, जंतर मंतर में व्यक्तिगत प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है.