सोमवार को फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर उनके पति और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. विराट ने अनुष्का की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है. “अच्छे, बुरे सभी वक्त में और तुम्हारे प्यारे पागलपन से मुझे प्यार है ♾। जन्मदिन मुबारक हो मेरा सब कुछ ❤️❤️❤️@अनुष्का शर्मा”
Love you through thick, thin and all your cute madness ♾️. Happy birthday my everything ❤️❤️❤️ @AnushkaSharma pic.twitter.com/AQRMkfxrUg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 1, 2023
सोशल मीडिया पर bhabhi ji हो रहा है ट्रेंड
अनुष्का के लिए विराट के क्यूट मैसेज के बाद सोशल मीडिया पर bhabhi ji #Virushka, #ViratKohli, ट्रेंड कर रहा है. लोग दोनों को क्यूट कपल बता रहे हैं. इसके साथ ही क्रिकेट के फैन विराट से मैच जीत अनुष्का को गिफ्ट देने की मांग भी कर रहे है.
2017 में एक हुए थे ‘विरुष्का’
आपको बता दें ‘विरुष्का’ यानी विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. 2021 में वामिका यानी विराट और अनुष्का की बेटी की जन्म हुआ था. अगर बात दोनों के वर्क फ्रंट की करें तो विराट इन दिनों आईपीएल में बिजी है तो अनुष्का जल्द नेटफ्लिक्स पर प्रतिष्ठित भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘महाकाल नगरी’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग!