Friday, December 13, 2024

Dantewada Naxal Attack: मुख्यमंत्री ने दी नक्सल अटैक में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि, बस्तर के सभी जिले अलर्ट पर

बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों को बंदूकों की सलामी दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

शहीद जवानों के परिवार से मिले सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 DRG जवानों और एक चालक को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, ”जो जवानों और सिविलियन के लिए नक्सल नीति बनाई गई हैं उसके अनुसार दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को मुआवजा दिया जाएगा.”

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अब लड़ाई तेज़ी से लड़ी जाएगी. सीएम ने बताया कि, “दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी. घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था जिस दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी.”

बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में अलर्ट जारी

वहीं बुधवार के हमले के बाद नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सभी सात जिलों कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वाहनों का इस्तेमाल करने के दौरान सतर्क रहें और नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों का पता लगाएं.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा में हुए हमले को देखते हुए क्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़े- Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- झूठे और भड़काऊ बयान दे रहे हैं अमित शाह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news