Tuesday, January 13, 2026

दिल्ली पुलिस का वसूलीबाज कांस्टेबल गैंग गिरफ्तार, वर्दी की रौब दिखाकर करता था वसूली

दिल्ली : दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों से जबरन उगाही करता था. पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. खास बात ये है कि इन पांच लोगों में से चार दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं.

वर्दी के बल पर करते थे वसूली

ये कांस्टेबल अपनी वर्दी के बल पर लोगों के उगाही किया करते थे. मामला के खुलास तब हुआ जब ये  कांस्टेबल गैंग दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक शख्स के घर पर पहुंचा और उसे गिरफ्तारी का डर दिखा कर 10 लाख से ज्यादा की मां कर दी. केवल मांग ही नहीं की उससे रकम वसूल भी ली.वसूली के बाद पीडित ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. आनन फानन में दिल्ली पुलिस की टीम इन बदमाशों को ढूढ़ने निकली .

कांस्टेबल गैंग हुआ गिरफ्तार, चारो की हुई पहचान

शिकायतकर्ता की  निशानदेही पर चारो पुलिस कांस्टेबल की पहचान कर ली गई है. इनकी पहचान दीपक यादव,अंकित कसाना,मंजेश, विजय और पब्लिक पर्सन मनीष राय के तौर पर हुई है. इन लोगों ने जिस शख्स को गिरप्तारी का डर दिखाकर जबरन उगाही  (Extortion)  की वो बिटकॉइन का काम करता है.

वसूली करने वाले पांच में से चार व्यक्ति  दिल्ली पुलिस मं कार्यरत है और इनकी पोस्टिंग सिक्योरिटी , 8वीं बटालियन और नई दिल्ली में थी . इन पांचो को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया है.

Latest news

Related news