Friday, February 7, 2025

COVID-19: डराने लगा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में आए कुल 11,692 नए मामले, 28 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों में देश में 11.692 कोरोना के मामले सामने आए है वहीं मरने वालों की संख्या 28 रही. इतना ही नहीं रोजाना जांच कराने आने वालों के आकड़े भी बढ़ने लगे है. बताया जा रहा है कि कौज़ाना करीव दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. यानी ये वो लोग है जो जांच करा रहे है लेकिन जो जांच नहीं करा रहे है और कोरोना को मामूली खासी जुकाम समझ घर पर ही ठीक हो जा रहे है अगर वो भी इसमें शामिल कर लिए जाए तो आकड़ा काफी बढ़ सकता है.

कोरोना से मरने वालों की संख्या डराने लगी है

अगर बात कोरोना से मौतों की करें तो अभी तक बताया जा रहा था कि कोरोना की ये लहर बहुत घातक नहीं है न इसमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है न ही मौतों के आकड़े ज्यादा है. डॉक्टर तो ये भी कह रहे थे कि इस बार ऑक्सीजन की ज़रुरत भी नहीं पड़ रही है. लेकिन अगर 22 मार्च और 21 अप्रैल के आकड़ों की तुलना करें तो, 21 मार्च को कुल नए केस की संख्या 1134 थी जबकि मौत का आकड़ा 5 था. जबकी 21 अप्रैल को नए केस की संख्या बढ़कर 11,692 हो गई है और मरने वालों की संख्या 28. जो काफी डरावनी है.

ये भी पढ़ें- Rajeev Gumber: निकाय चुनाव में अतीक की हत्या पर वोट मांगते दिखे बीजेपी विधायक, हत्या को बताया उपलब्धि, देखिए Video

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news