Tuesday, January 27, 2026

Saket Court: दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला पर फायरिंग, वकील के भेष में आया था हमलावर

शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में चार राउंड फायरिंग होने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि फायरिंग एक महिला पर की गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला के पेट में गोली लगी है. वह रोती-कराहती भी नज़र आ रही है. वकील उसे अस्पताल ले जा रहे है. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

वकील के भेष में आया था हमलावर

सकेत कोर्ट में महिला पर गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शख्य वकील के भेष में साकेत कोर्ट में दाखिल हुआ था. जानकारी के मुताबिक महिला और हमलावर एक दूसरे को पहले से जानते है. ये बी बचाया जा रहा है कि दोनों में मैट्रिमोनियल विवाद चल रहा है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़े- Blue Tick: ट्विटर ने हटाए Blue Tick, योगी, नीतीश, अमिताभ-शाहरुख समेत कई हस्तियों के ब्‍लू ट‍िक गायब

Latest news

Related news