शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में चार राउंड फायरिंग होने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि फायरिंग एक महिला पर की गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला के पेट में गोली लगी है. वह रोती-कराहती भी नज़र आ रही है. वकील उसे अस्पताल ले जा रहे है. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
#WATCH दिल्ली: साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना में एक महिला घायल हुई हैं। चार राउंड फायरिंग हुई। पुलिस मौके पर मौजूद है।
(पुलिस द्वारा वीडियो की पुष्टि की गई है) pic.twitter.com/1TcqX3FkwL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2023
वकील के भेष में आया था हमलावर
सकेत कोर्ट में महिला पर गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शख्य वकील के भेष में साकेत कोर्ट में दाखिल हुआ था. जानकारी के मुताबिक महिला और हमलावर एक दूसरे को पहले से जानते है. ये बी बचाया जा रहा है कि दोनों में मैट्रिमोनियल विवाद चल रहा है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े- Blue Tick: ट्विटर ने हटाए Blue Tick, योगी, नीतीश, अमिताभ-शाहरुख समेत कई हस्तियों के ब्लू टिक गायब