Tuesday, January 27, 2026

Blue Tick: ट्विटर ने हटाए Blue Tick, योगी, नीतीश, अमिताभ-शाहरुख समेत कई हस्तियों के ब्‍लू ट‍िक गायब

20 अप्रैल से ट्विटर ने ब्लू टिक हटाने का अपना अबियान शुरु कर दिया है. शुक्रवार को एक के बाद एक कई जानेमाने लोगों के लीगेसी सत्यापित खातों यानी ब्लू टिक हटने से अफरा-तफरी मच गई, हलांकि ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने कुछ मशहूर हस्तियों को इसे बनाए रखने की अनुमति दे दी.

900 रुपये में आप भी पा सकते है ब्लू टिक

एलन मस्क के ट्वीटर खरीदने के बाद ब्लू टिक सुविधा पर मासिक शुल्क लगाने का एलान किया था. भारत में ब्लू इस ब्लू टिक यानी लीगेसी सत्यापित खात पाने के लिए हर महीने 900 रुपये यानी साल के 9,400 रुपये देने होंगे.

भारत में भी गए कई हस्तियों के ब्लू चेक

अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, केटरीना कैफ समेत भारत तकरीबन सभी सितारों ने अपने ब्लू चेक गवा दिए है. प्रियंका चोपड़ा का भी ब्लू चेक गायब है.

योगी-नीतीश के भी ब्लू चेक गायब

बात अगर राजनीति की करें तो सभी पार्टियों जैसे बीजेपी, कांग्रेस के ब्लू टिक गायब हो गए है. यूपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, बीएसपी प्रमुख मायावती समेत सभी के ब्लू चेक हवा हो गए है. हलांकि समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का ब्लू चेक बरकरार है.
वहीं बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव और लालू यादव के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हुआ छूमंतर.

किसे मिली ब्लू टिक रखने की इजाज़त

तो आपको बता दे ट्विटर ने 4 लाख से ज्यादा लीगेसी सत्यापित खातों से ब्लू चेक मार्क हटा दिया है. हलांकि कुछ मशहूर हस्तियों के लिए एलन मस्क की ओर से कॉम्पलीमेंट्री ब्लू सदस्यता की पेशकश की गई है.
मस्क ने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से विलियम शैटनर, लेब्रोन जेम्स और स्टीफन किंग के लिए भुगतान कर रहे हैं. जबकि बेयॉन्से, किम कार्दशियन और ओपरा विनफ्रे के साथ पोप को डिमोट कर इनके ब्लू टिक का रंग बदल दिया गया है.

Latest news

Related news