Thursday, January 22, 2026

Atik Ashraf Murder: काल्विन अस्पताल में अतीक-अशरफ की हत्या का सीन किया गया रिक्रिएट, देखिए Video

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की न्यायिक जांच कर रहे आयोग ने गुरुवार को क्राइम सीन रिक्रिएट किया. 15 अप्रैल को प्रयाग राज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सदस्य पहुंचे. आयोग के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में काल्विन अस्पताल का दौरा किया.

अतीक और हमलावरों की दूरी को फीते से नापा

मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का सीन दोहराया गया. इस दौरान आयोग के सदस्यों ने अतीक और अशरफ से हत्याआरोपियों की दूरी को फीते से नापा.

पुलिस की प्रतिक्रिया में कितना समय लगा ये भी देखा गया

इसके साथ ही न्यायिक आयोग के सदस्यों ने ये भी देखा की पुलिस ने प्रतिक्रिया देने में कितना समय लगाया. इस दौरान अस्पताल के आसपास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.

15 अप्रैल को हुआ था अतीक और अशरफ हत्याकांड

शनिवार यानी 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. हत्या उस वक्त की गई जब माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ धूमनगंज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर रूटीन हेल्थचेकअप करा कर लौट रहे थे. तभी पत्रकार के वेश में आये थे हमलावरों ने 36 राउंड गोलियां चली . अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. ये हमला तब किया गया जब अतीक अहमद और उसका भाई मीडिया के सामने अपनी बात करने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- BJP MLA Raju Singh: बीजेपी विधायक राजू सिंह ने CO और राजस्व कर्मचारी को घर बुला कर पीटा, FIR दर्ज

Latest news

Related news