Amritpal Singh : भोगेड़े अमृतपाल की पत्नी किरणदीप हिरासत से रिहा,अमृतपाल एक महीने बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

0
224
AMRITPAL WIFE KIRANDEEP
AMRITPAL WIFE KIRANDEEP

अमृतसर: खालिस्तान  समर्थक वारिश पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह (AMRITPAL )की पत्नी किरणदीप कौर को आज पंजाब पुलिस ने हिरासत से रिहा कर दिया है . किरणदीप सिंह को उस समय पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जब वो अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय  एयरपोर्ट पहुंची थी. बताया गया कि किरणदीप कौर पंजाब से लंदन जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची थी. हिरासत में लेने के थोड़ी देर बाद ही उसे पुलिस ने छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल सिंह (AMRITPAL )की पत्नी को हिरासत मे लेना कानूनन गलत था. अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर एक तो भारत की नागरिक नहीं हैं, दूसरा उन पर कोई केस भी दर्ज नहीं है. इसलिए हिरासत को अवैध  बताते हुए उसे छोड़ दिया गया.

 भोगड़ा अमृतपाल एक महीने से फरार

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस के भगोड़े, वारिश पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह (AMRITPAL )पिछले एक महीने से फरार है. पंजाब पुलिस उसे पकड़ने के लिए पंजाब के साथ साथ अन्य राज्यों में भी दिन रात एक किये हुए है लेकिन पुलिस की तमाम प्लानिंग को चकमा देकर अमृतपाल फरार है. कुछ दिन पहले वो दिल्ली में दिखाई दिया था लेकिन उसके बाद कहीं उसकी मौजूदगी नहीं दिखी. अमृतपाल इस समय भारत में है या विदेश भागने मे सफल हो गया है ,ये तय नहीं है .

पंजाब पुलिस ने अब तक अमृतपाल के 9 साथियों के गिरफ्तार किया है.सभी 9 लोग असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. गिरफ्तार लोगों में अमृतपाल का करीबी पपल प्रीत सिंह भी शामिल है. पुलिस को उम्मीद थी कि अपने करीबी पपलप्रीत सिंह  की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सामने आ जायेगा लेकिन पंजाब पुलिस की तमाम मंसूबो को धता बता कर अमृतपाल फरार है.

पंजाब पुलिस गुरुद्वारों पर चिपका रही है पोस्टर

अमृतपाल की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस ने बटाला रेलवे स्टेशन और दुख निवारण गुरुद्वारे के बाहर अमृतपाल को सरेंडर करने के लिए पोस्टर चिपकाये.पोस्टर में लोगों से अपील तक की गई कि जो कोई अमृतपाल की सूचना पुलिस को देगा तो उसे उचित ईनाम दिया जायेगा औऱ उसकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी.

लगतार वेश बदलकर घुम रहा है अमृतपाल

पंजाब से फरार होने के बाद से अमृतपाल लगातार वेश बदल बदल कर घूम रहा है. 18 अप्रैल से अमृतपाल फरार है. इस बीच कई बार उसकी सीसीटीवी फुटेज सामने  चुकी है. दो बार वो खुद अपनी वीडियो बन कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुका है. पुलिस की तरफ से बार बार उसके  आत्मसमर्पण की खबरें आती है लेकिन अब तक वो पुलिस की  गिरफ्त से बाहर है. अमृतपाल एक महीने से  पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है.