Thursday, January 22, 2026

NHRC on Asad Encounter: असद के एनकाउंटर पर NHRC ने दर्ज किया मामला, अधिकार सेना ने की थी शिकायत

13 अप्रैल को झांसी में एसटीएफ के साथ हुए अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने केस दर्ज किया है. केस अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की भेजी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.

अमिताभ ठाकुर ने ईमेल से बेजी थी शिकायत

अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने ईमेल के जरिए आयोग को अपनी शिकायत भेजी थी. आयोग के सहायक रजिस्ट्रार ने बताया है कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है, और अब शिकायत को एसएसपी झांसी के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के साथ संबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

एसटीएफ की तस्वीरों और रिपोर्ट पर आधारित है शिकायत

अमिताभ ठाकुर ने डिप्टी एसपी एसटीएफ नवेंदु कुमार द्वारा थाना बड़गांव, झांसी में दर्ज कराए गए तीन एफआईआर और एसटीएफ द्वारा इस संबंध में जारी किए गए मौके के विभिन्न फोटोग्राफ के आधार पर 12 संदेह के बिंदु के आधार पर यह शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें- Atiq Flat in Lucknow: लखनउ में अतीक के फ्लैट पर पुलिस की कड़ी नज़र, सीसीटीवी भी कराए ठीक

Latest news

Related news