Monday, December 23, 2024

अतीक के बाद आज मुख्तार और सांसद अफ़ज़ाल अंसारी का होगा हिसाब, कोर्ट करेगा माफिया मुख्तार का फैसला ?

यूपी: एक तरफ जहां माफिया अतीक अहमद की जिंदगी में आफतों का पहाड़ टूंट पड़ा है. वहीं अब अगला नंबर माफिया मुख्तार अंसारी का है. खबर है कि आज गाजीपुर के MP-MLA कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी पर गैंगेस्टर एक्ट पर फैसला आएगा.

कब होगा फैसला

जिस मामले में फैसला होना है. वो मामला है, बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का. जिसके बाद मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत चल मुक़दमा चल रह था. इसी मामले पर आज अदालत में सुनवाई होनी है. बता दें बीते 1 अप्रैल को कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था. जिस कोर्ट ने आज यानी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था.

क्या था मामला

दरअसल साल 2007 में दर्ज हुए इस मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी और उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी को आरोपी बनाया गया था. जिसमें मोहम्मदाबाद सीट से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. विधायक राय पर हुए जानलेवा हमले में उनके साथ कुल 7 लोग मारे गए थे. आज भी उस घटना की यादें ताजा हैं. इस हत्याकांड ने गाजीपुर के सियासी समीकरण को पूरी तरीके से बदल दिया. इसी मामले में आज मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये पेश किया जाएगा. जिसके बाद गाजीपुर का एमपी/एमएलए कोर्ट ही अफजाल और मुख्तार के भविष्य का फैसला करेगा.

फैसले से क्या हो सकता है बदलाव

न्‍यायलय के फैसले को लेकर राजनीतिक कयासबाजी का बाजार गर्म है. ऐसे में चर्चा ये है कि अगर अदालत सांसद अफजाल अंसारी को दोषी करार देती है. तो उनकी लोकसभा से सदस्‍यता भी समाप्‍त हो सकती है. इसी के साथ राजनीतिक रूप से 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में भी संकट के बादल छा जाएंगे. यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि 16 वर्ष पुराने इस मामले की सुनवाई के बाद फैसले के लिए अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ/एमपी-एमएलए कोर्ट ने 15 अप्रैल की तिथि तय की थी. 22 नवंबर 2007 को मुहम्मदाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों को शामिल करते हुए गैंग चार्ट में सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को शामिल कर गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news