Saturday, July 5, 2025

Atiq Ahmed: बेटे के जनाजे में शामिल होने की अतीक की अर्जी पर आज सुनवाई,कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी पूरी

- Advertisement -

प्रयागराज : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद के जनाजे के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. कुछ लोगों ने जनाजे के लिए सभी सामान भी मंगवा लिया है. अतीक (Atiq Ahmed) से संबंधित लोगों का कहना है कि जैसे ही शव आएगा , दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.इसके लिए उनके कब्रिस्तान में कब्र तैयार कर ली गई है.

अतीक अहमद ने जनाजे में शामिल होने के लिए दी अर्जी

अतीक अहमद ने अपने बेटे को आखिरी बार देखने के लिए अर्जी दी है. अतीक की अर्जी पर  आज महत्वपूर्ण सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिनभर अतीक अहमद पुलिसकर्मियों के सामने अपने बेटे को देखने के लिए गिड़गिराता रहा. पुलिसकर्मियों ने कानूनी अड़चनों का हवाला दिया. अतीक अहमद बार बार बोलता रहा कि मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं, जो अपने बेटे को कंधा भी नहीं दे सकता. मेरे बेटे का ये हाल मेरी वजह से हुआ है.

असद और गुलाम का पोस्टमार्टम पूरा हुआ

झांसी में उमेश पाल की हत्या के आरोपी असद और उसके शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है और अब दोनों को  प्रयागराज लाये जाने का इंजतार है.बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में मारे गये असद और गुलाम का शव लेने शुक्रवार को उनके परिजन झांसी पहुंचे. असद का शव लेने उसका फूफा उस्मान पहुंचा, वहीं गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा. दोनों के शव को दफनान के लिए कब्रिस्तान मे जगह बना ली गई है . दोनो को अळग अलग जगहों पर दफनाया जायेगा. हलांकि शुक्रवार देर रात तक शव को सौपने की प्रकिया पूरी नहीं हुई, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को दोनो के शव प्रयागराज लाये जायेंगे और दफनाने की प्रकिया होगी. दोनो को अलग अलग जगहों पर दफनाया जायेगा.असद के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा.

अल्लाह की चीज थी अल्लाह ने ले ली – अशरफ,अतीक का भाई

इस बीच माफिया अतीक अहमद ((Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) को पूछताछ के बाद मेडिकल के लिए प्रयागराज के  कैल्विन मेडिकल कॉलेज में लाया गया . यहां जब पत्रकारों ने अतीक और अशरफ से असद के जनाजे में शामिल होने पर सवाल किया तो अतीक और अशरफ पहले तो कुछ नहीं बोले बाद में अतीक के भाई अशरफ ने कहा – अल्लाह की चीज थी अल्लाह ने ले लिया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news