झांसी : उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार माफ़िया से नेता बने अतीक़ अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है. दोनों का एनकांउटर झांसी में किया गया है.
दोनों के पास से मिले अत्याधुनिक विदेशी हथियार- यूपी एसटीएफ
अतीक अहमद का बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. इन्हें गुरुवार को झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. यूपी एसटीएस का दावा है कि दोनों के पास अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए है.
अतीक अहमद की आज हुआ प्रयागराज के एक कोर्ट में पेशी
आपको बता दें अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की आज इसी मामले में प्रयागराज के कोर्ट में पेश हुई है. बुधवार को अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाया गया था. अतीक अहमद लगातार अपनी जान को खतरा बता रहा है साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही ये चर्चा भी आम थी कि अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर हो जाएगा.
ये भी पढ़े- Covid 19: देश में 8 महीने बाद कोरोना ने एक दिन में 10 हज़ार…