Thursday, January 22, 2026

Asad Encounter: माफिया अतीक़ अहमद के बेटे असद का यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर, उमेश पाल केस में था वांछित

झांसी :  उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार माफ़िया से नेता बने अतीक़ अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है. दोनों का एनकांउटर झांसी में किया गया है.

दोनों के पास से मिले अत्याधुनिक विदेशी हथियार- यूपी एसटीएफ

अतीक अहमद का बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. इन्हें गुरुवार को झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. यूपी एसटीएस का दावा है कि दोनों के पास अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए है.

Asad ancounter Thebharatnow
Asad ancounter Thebharatnow

अतीक अहमद की आज हुआ प्रयागराज के एक कोर्ट में पेशी

आपको बता दें अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की आज इसी मामले में प्रयागराज के कोर्ट में पेश हुई है. बुधवार को अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाया गया था. अतीक अहमद लगातार अपनी जान को खतरा बता रहा है साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही ये चर्चा भी आम थी कि अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर हो जाएगा.

ये भी पढ़े- Covid 19: देश में 8 महीने बाद कोरोना ने एक दिन में 10 हज़ार…

Latest news

Related news