देश में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है. 8 महीने बाद कोरोना के एक दिन में नए केस 10 हजार पार पहुंच गए है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 44 हज़ार 998 हो गई है. बुधवार को आए मामलों की तुलना में गुरुवार को आए नए मामलों में 30 प्रतिशत की विद्धी देखी गई है. बुधवार को देश में कोरोना के 7,830 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि मंगलवार को ये संख्या कुल 5,676 की थी.
कोरोना को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं-यूपी के उपमुख्यमंत्री
प्रदेश में बढ़ रहे मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि, “कोरोना को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. सभी ज़िला अस्पतालों और कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को सतर्क किया गया है. बुज़ुर्गों और बीमारों को बिना मास्क बाहर जाने से मना किया गया है.”
वहीं मेरठ में कोरोना के तीस मामले सामने आने के बाद वहां के सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि, “अभी हमारे यहां कोरोना के 30 सक्रिय मामले हैं. हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जो इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी(ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण(SARI) से ग्रसित हैं उनकी जांच हो ताकि उन्हें आइसोलेट किया जा सके. हमने टेस्टिंग भी बढ़ाई है.”
एम्स दिल्ली ने जारी की एडवाइजरी
वहीं बात राजधानी दिल्ली की करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,149 मामले सामने आए, 677 मरीज़ ठीक हुए और 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई.
दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपने कर्मचारियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. कुछ कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एम्स की एडवाइजरी में कोविड-19 के संदर्भ उचित व्यवहार का पालन करने और मास्क लगाने को कहा गया है.
महाराष्ट्र में दर्ज किए गए एक हज़ार से ज्यादा नए मामले
बात अगर महाराष्ट्र की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,115 नए मामले सामने आए. जबकि 560 मरीज ठीक हुए और 9 लोगों की मृत्यु हुई. सक्रिय मामले 5,421 हैं.
ये भी पढ़ें- Case against BBC: ईडी ने बीबीसी के खिलाफ केस किया दर्ज, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज