प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी फंडिंग में अनियमितता के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीसी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है. ये जानकारी ईडी ने साझा की है. आपको बता दें 14 फरवरी 2023 को ईडी ने बीबीसी दफ्तरों पर छापा मारा था. जिसके बाद अब ये रिपोर्ट दर्ज की गई है.
क्या है पूरा मामला
14 फरवरी को इनकम टैक्स यानी आयकर विभाग ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली ऑफिस कस्तूरबा गांधी मार्ग पर छापा मारा था. तब ये खबर सुर्खियां बन गई थी कियोंकि आयकर की टीम ने वहाँ काम कर रहे कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए. बाद में कर्मचारियों को दफ्तर छोड़कर जल्दी घर जाने को कहा गया. जो लोग दिल्ली कार्यालय में दोपहर की शिफ्ट में हैं, उन्हें घर से काम करने के लिए कहा गया है.
इसी तरह इनकम टैक्स विभाग की दिल्ली की टीम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) इलाके में बीबीसी परिसर की भी निगरानी कर रही है. बीबीसी का एक ऑफिस मुंबई के खार में भी है, जहां कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया. तब आयकर विभाग ने कहा था कि ये छापा नहीं है बल्कि आयकर विभाग का सर्वेक्षण अभियान है.
बीबीसी पर आईटी विभाग के छापों को मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री से जोड़ कर देखा गया था
तब बीबीसी दफ्तर पर इनकम टैक्स का ये सर्वे या छापे की कार्रवाई इसलिए अहम मानी जा रही थी क्योंकि इससे कुछ दिन पहले ही बीबीसी की प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर काफी विवादों हुआ था. माना जा रहा है था कि इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर सरकार काफी नाराज़ थी. इसीलिए इनकम टैक्स की टीम के बीबीसी दफ्तर पहुंचने को भी उसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा था क्योंकि मोदी सरकार पर अकसर अपने विरोधियों को आईटी, ईडी और सीबीआई के ज़रिए सबक सिखाने के आरोप लगते रहे हैं.