Tuesday, January 13, 2026

Land For Jobs Scam: ED दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में होगी पूछताछ

मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. तेजस्वी यादव से यहां नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ED पूछताछ के लिए तलब किया है.
आपको बता दें, 25 मार्च को इसी मामले में उनसे सीबीआई ने पूछताछ की थी. उसी दिन (25 मार्च) उनकी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से भी ईडी ने पूछताछ की थी.

मार्च में लालू परिवार और करीबियों के यहां छापे में ईडी को क्या मिला था

आपको बता दें मार्च में, ईडी ने लालू परिवार जिसमें उनकी बेटियां भी शामिल है के साथ-साथ लालू यादव के करीबियों घर छापे मारे थे. छापामारी के बाद ईडी ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि “उसे विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में 24 स्थानों पर की गई छापामारी के दौरान एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के अलावा सोना और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे.”
इसके अलावा ईडी ने कहा था कि “उसे इस छापामारी में लगभग 600 करोड़ रुपये का पता भी लगा है. इसमें 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 250 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज शामिल हैं.”

ईडी ने दावा किया था कि, “पीएमएलए जांच से पता चला है कि लालू प्रसाद के परिवार ने रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में पटना और अन्य क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर कई जमीनों का अवैध रूप से अधिग्रहण किया था. इन भूखंडों का वर्तमान बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये से अधिक है. ईडी के मुताबिक इन जमीनों के लिए कई बेनामीदारों, शेल संस्थाओं और लाभकारी मालिकों की पहचान की गई है.”

तेजस्वी यादव ने ईडी को दी थी दस्तखत वाली लिस्ट जारी करने की चुनौती

ईडी के दावों के वितरित बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ईडी और सीबीआई पर आरोप लगाया था कि वो सूत्रों के नाम पर जो जानकारियां मीडिया में दे रहे है वो उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है. तेजस्वी ने कहा था कि ईडी वो लिस्ट जारी करें जिसपर जहां छापा पड़ा है वहां मौजूद लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: वंशवाद पर बोलते-बोलते नाराज़ हो गए, कहा-प्रशांत किशोर आपको तुरंत नतीजे चाहिए

Latest news

Related news