मुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान(Salman Khan )को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. सोमवार को सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म किसी का “भाई किसी की जान का” ट्रेलर रीलीज किया .साथ ही घोषणा की कि ये फिल्म ईद के मौके पर देश भर मे रिलीज होगी. इस खबर से सलमान खान ने अपने फैन्स को तो खुश कर दिया लेकिन कुछ लोगो हैं जिन्हें सलमान खान पसंद नही है. फिल्म रीलीज करने की घोषणा के बाद ही रात को सलमान खान के लिए धमकी भरा फोन आया.अज्ञात शख्स ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन करके सलमान खान को जान से मारन की धमकी दी.
‘30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर दूंगा’- धमकी देने वाला
पुलिस कंट्रोल रुम में फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को खत्म कर देगा. ये फोन रात करीब 9 बजे आया.फोन करने वाले ने बाकायदा पुलिस को अपनी पहचान भी बताई. कॉलर ने कहा कि वो जोधपुर का रहने वाल है और उसका नाम रॉकी भाई है.वो एक गौरक्षक है.
18 मार्च को भी आया था धमकी वाला ईमेल
,सलमान खान को इससे पहले 18 मार्च को भी जान से मारने की धमकी मिली थी . धमकी देने वाले शख्स ने 18 मार्च को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर इमेल किया था. ये मेल रोहित गर्ग नाम के व्यक्ति के नाम से आया था. ईमेल में कहा गया था कि वो अपने बॉस यानी सलमान खान से बात कराये. ईमेल करने वाले शख्स ने लिखा था कि गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा उसने , अगर नही देखा है तो बोल दियो कि देख ले. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दे.फेस टू फेस बात करनी है तो ये भी बता दे.टाइम रहते इंफॉर्म कर दिया है, नहीं तो झटका ही मिलेगा.
धमकी के बाद बढ़ाई गई थी सलमान की सुरक्षा
18 मार्च को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने लारेंस बिस्नोई, रोहित गर्ग और गोल्डी बरार के खिलाफ fir दर्ज किया था. पुलिस की छानबीन जारी है. इसके साथ ही सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.
आपको बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिस्नोई इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल मे बंद है. लेकिन खबर आती रहती है कि वो जेल में बैठकर भी अपना गैंग ऑपरेट करता रहता है. जेल से बाहर उसके मामा का बेटा सचिन बिस्नोई और गोल्डी बरार गैंग चलाता है. बताया जाता है कि ये दोनो कनाडा में रहकर लारेंस बिस्नोई के गैंग को ऑपरेट करते हैं. लारेंस बिस्नोई ने हाल ही में कहा था कि काले हिरण मामले में सलमान खान बिस्नोई समाज से मांफी मांगे. मांफी मांग ले तो वो उसे माफ कर देगा नहीं तो पूरे बिस्नोई समाज की तरफ से उससे उसकी जान लेकर बदला लेगा .
सलमान के घर की हुई थी रेकी
काला हिरन शिकार मामले में लंबे समय से बिस्नोई समाज की तरफ से लारेंस बिस्नोई सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. 2019 में तो मुंबई में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी भी हुई थी. हथियार की तस्करी करने वाले संपत नेहरा ने करीब एक महीने तक सलमान खान के घर के बाहर और उसके फार्महाउस तक रेकी की और जान से मारने के लिए सही समय का इंतजार करता रहा लेकिन सलमान खान के साथ हर समय सिक्योरिटी गार्ड रहने और हथियार की रेंज कम होने के कारण उस समय हमले का प्लान टाल दिया गया था. बाद में संपत नेहरा को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया था.