पटना : (अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ) कोरोना वायरस (BIHAR COVID 19 )ने एक बार फिर से देश भर के कई राज्यों में अपने पैर पसार दिये हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमण (BIHAR COVID 19 )के मामलों में बढोतरी देखने में आई है . मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और स्वास्थ विभाग को कई निर्देश दिये.

1.सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में फैसला किया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है,तो इसको ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना वैक्सीन खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी.
2.राज्य भर में ये अलर्ट जारी कर दिया गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग मास्क का प्रयोग करें. सभी लोग अलर्ट और एक्टिव रहें.
3.कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में और अधिक टेस्टिंग करायें. अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था रखें.
4.अस्पतालों में सभी प्रकार की दवायें एवं उपकरण उपलब्ध रखें. ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें.
5.राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करायें एवं सभी प्रकार की तैयारियां रखें.
सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में कोरोना (BIHAR COVID 19 )के बढ़ते मामले को लेकर जो समीक्षा बैठक की उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग सचिव संजय कुमार सिंह ने दी . BIHAR COVID 19 समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. बिहार में अभी भी प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है. अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है. देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है.