Thursday, January 29, 2026

Akshay Kumar: अंकल कुछ तो मर्यादा रखो, सोशल मीडिया पर अक्षय क्यों हो रहे हैं ट्रोल

अक्षय कुमार हो रहे है ट्रोल, ट्रोल उन्हें क्यों बुला रहे है अंकल, क्यों एक ट्रोल ने कहा अंकल कुछ तो मर्यादा रखो, आखिर अक्षय कुमार ने ऐसा क्या कर दिया की सोशल मीडिया पर लोग इंडस्ट्री के सबसे फिट सितारे को करने लगे है ट्रोल.

क्या बोल रहे है अक्षय कुमार को लोग

अक्षय कुमार को अगर कोई कहें “59 यो शर्टलेस अंकल को 23- 24 साल की लड़कियों के साथ डांस करते और सिर्फ रेलिवेंट बने रहने के लिए क्रिपी स्टेप्स करते देखना बहुत अजीब लगता है….. या फिर कोई कहें……” अक्षय कुमार के लिए क्या डाउनफॉल है.” या लिखा,” अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखिए.” और इन सब से अलग अगर को उनकी नागरिकता पर ही सवाल उटाते हुए लिखे कि…, “ये इंडियन कल्चर नहीं है ये कनाडियन कल्चर है.” एक ट्रोल ने तो एक्टर को ‘बेशर्म’ तक कह दिया.

फिल्म नहीं चली तो अक्षय को भूल गए लोग

अजीब है न एक वक्त राष्ट्रवादी गैंग के सबसे चहेते सितारे…..फिटनेस और संस्कारों के सिंबल अक्षय कुमार अचानक अंकल और कनाडियन कैसे हो गए ……तो जनाब ये माया नगरी है…ये जब किसी को चढ़ाती है तो उसे आसमान पर बिठा देती है और जब उतारती है तो ज़मीन पर पटक देती है… बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स अक्षय कुमार के भी बुरे दिन चल रहे है पिछले काफी टाइम से एक्टर की बैक-टू-बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप क्या रही लोग उनकी दमदार एक्टिंग और शानदार कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस को हंसा-हंसा के पागल कर देने वाली कला को भूल ही गए.

किस वायरल वीडियो के चलते हो रहे हैं ट्रोल

अक्षय जो कभी सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सितारे के तौर पर जाने जाते थे अब उन्हें उनके वर्ल्ड टूर ‘द एंटरटेनर्स’ में दी सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ स्टेज प्रफोर्मेंस के लिए ट्रोल किया जा रही है. अमेरिका में स्टेज पर शर्टलेस होकर डांस करने के लिए लोग उनकी निंदा कर रहे है. अक्षय कुमार का अमेरिका के स्टेज शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है…..जिसमें वो स्टेज पर मौनी रॉय और सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर अपनी 2012 की फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के ‘बलमा’ गाने पर ठुमके लगाते नज़र आ रहे है. इसी वीडियो को लेकर इंटरनेट पर नेटिज़न्स अक्षय को ट्रोल कर रहे है. हलांकि अक्षय के फैंस उनका जमकर बचाव कर रहे है वो 59 लाव में भी अक्की की फिटनेस को देखकर हैरान है, और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट

वैसे बात अक्षय की अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें को जो दो प्रोजेक्ट सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है टाइगर श्राफ के साथ बड़े मिया छोटे मियां और परेश रावल- सुनील शेट्टी के साथ हेरा-फेरी 3.

ये भी पढ़ें- Covid 19: दिल्ली में कारोना को लेकर हाई अलर्ट, रविवार को हुई 4 मौतें में से 3 दूसरी बीमारियों से हुई-सौरभ भारद्वाज

 

Latest news

Related news