बिहार: बिहार के दो जिलों में रामनवमी के अवसर पर कई जगहों पर हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं. इन हिंसक घटनाओं के बाद अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार सरकार पर सीधे तौर पर बीजेपी निशाना साध रही है. इन हिंसक घटनाओं और दंगों के लिए विपक्षी दल सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बिहार बीजेपी के नेता निखिल आनंद ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को नसीहत भी दी है.
इफ्तार पर क्यों मचा बवाल?
रमजान के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि ये राजनीतिक इफ्तार बेशर्मी की हद है. जब बिहार के कई जिले दंगों से झुलस रहे हों. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो सरकार में शामिल पार्टी के लोग भी इस पर सवाल उठाने लगे हैं.
सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रमजान के महीने में रोजा रखते तो इफ्तार करने में गुरेज नहीं थी।
ये राजनीतिक इफ्तार जरूर बेशर्मी है जब बिहार दंगों की आग में झुलसा है।
अब तो महागठबंधन के लोग ही सवाल उठा रहे हैं।
बिहार के मोहम्मद बिन तुगलक और उनके बगल बच्चे शर्म करो। #Bihar pic.twitter.com/cVR2JnpzGk
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) April 8, 2023
बता दें कि ट्विटर पर कांग्रेस नेता आजमी बारी ने एक पत्र साझा किया है. इस पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. इसी पर कांग्रेस नेता बारी ने भी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के जख्म पर मरहम रखने की जरूरत है न कि इफ्तार पार्टी की जरूरत है.
कांग्रेस नेता आजमी बरी के इसी ट्वीट पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री का घेराव किया है. हिंसक घटनाओं के दौरान भी लगातार जारी इफ्तार पार्टी पर सीएम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.