गुरुवार को फिर संसद में हंगामा देखने को मिला. विपक्ष अडानी मामले पर जेपीसी बनाने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है. हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने सड़क का रुख किया. इस मार्च में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी साथ चली. आपको बता दें आज संसद के सत्र का आखिरी दिन है.
#WATCH दिल्ली में संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकाला। तिरंगा मार्च में UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। pic.twitter.com/VYWy338OIS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
लोकतंत्र जिंदाबाद 🇮🇳 pic.twitter.com/SYoL3lOaCQ
— Congress (@INCIndia) April 6, 2023
विजय चौक तक विपक्ष का तिरंगा मार्च
लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद विपक्ष ने तिरंगा मार्च निकाला. संसद भवन से विजय चौक तक हाथ में तिरंगा लिए विपक्ष के नेता मार्च कर रहे है. इस मार्च का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया “अडानी महाघोटाले पर सवाल से मोदी सरकार डरी हुई है और इस घोटाले की जांच के लिए JPC बनाना नहीं चाहती है. आज इसी मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष @kharge के साथ विपक्ष के सांसद संसद से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाल रहे हैं.”
अडानी महाघोटाले पर सवाल से मोदी सरकार डरी हुई है और इस घोटाले की जांच के लिए JPC बनाना नहीं चाहती है।
आज इसी मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge के साथ विपक्ष के सांसद संसद से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाल रहे हैं। pic.twitter.com/fpI1xJnfUD
— Congress (@INCIndia) April 6, 2023
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल कहा कि , “पूरी BJP और नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है. पूरे सत्र में वे बस अडानी को बचाने में लगे थे. हम बस JPC जांच की मांग कर रहे हैं. वे इस पर बात तक नहीं कर रहे हैं. हम इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे.”
लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना हमारा काम है-खड़गे
इससे पहेल सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, “लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना हमारा काम है. सरकार अगर नहीं मानती है तो ये हठधर्मी है. सरकार को हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए, प्रतिक्रिया देनी चाहिए. अगर आप लोकतंत्र को जिंदा रखना चाहते हैं तो विपक्ष की भी बात सुननी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- BJP Foundation Day: पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले पीएम- बीजेपी के लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है