दिल्ली : कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक फिलहाल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने सरकारी आवास 12 तुगलक लेन में ही रहेंगे. बुधवार को CEC की बैठक के बाद राहुल 12 तुगलक लेन आवास पर ही वापस लौटे . दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी का सामान उनकी मां सोनिया गांधी के घर शिफ्ट होना शुरु हो चुका है. खबर थी कि अब राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ ही रहैंगे,लेकिन आज सीईसी की बैठक के बाद राहुल अपने तुगलक लेन आवास पर ही वापस लौट आये.
कोर्ट की अगली सुनवाई पर राहुल गांधी की नजर
दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नजर कोर्ट की अगली सुनवाई पर हैं. अगर अगली सुनवाई में कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली तो टीम राहुल उनके लिए घर की तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अगर वक्त रहते जगह मिल गई तो राहुल वहां शिफ्ट होंगे वरना 10 जनपथ में सोनिया गांधी के साथ अस्थाई रूप से रहेंगे.
सरकारी अवास नहीं मिला तो लेंगे किराया पर दफ्तर
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अगर लंबे समय तक सरकारी आवास न मिला तो इस सूरत में किराए का दफ्तर भी ढूंढा जायेगा.फिलहाल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 12 तुगलक लेन से ही काम कर रहे हैं. जिन लोगों के साथ अपॉइंटमेंट तय है उनके साथ मुलाकाते कर रहे हैं.अभी तक कांग्रेस ऑफिस के अलावा राहुल गांधी का घर कांग्रेस का दूसरा पावर सेंटर था.
इस घर से जुड़ी है कई यादें- राहुल गांधी(Rahul Gandhi)
आपको बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से मानहानि के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद लोकसभा की हाउसिंग कमिटी ने राहुल गाधी को सरकारी आवास छोड़ने का नोटिस दिया था. इस नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को लिखा था कि वो चार बार लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद रहे हैं. यह लोगों का जनादेश है जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. इस घर से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. मैं नोटिस में दिये गये आदेश का पालन करुंगा.राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन का बंगला 2005 में एलॉट किया गया था.