दिल्ली :(अभिषेक झा) बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में 30 मार्च से शुरु हुई हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. सरकार के तमाम कड़ाई के बावजूद हिंसक वारदातें (BiharViolence) जारी हैं. इस बीच इस घटना ने राजनीति रंग भी ले लिया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से बात की
इस समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर हैं.लगातार हो रही हिंसा (BiharViolence) की वारदातों को देखते हुए गृहमंत्री शाह ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से की बात है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल से मंत्रणा के बाद तय किया गया है कि राज्य में अतिरिक पैरामिलिट्री फोर्स के तैनाती की जाये. खबर है कि बिहार के लिए केंद्र से 10 पैरामिलिट्री फोर्सेस की टुकरियां भेज दी गई हैं.
आरजेडी ने इसे राजनीतिक दावपेंच बताया
इस बीच आरजेडी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरु हो गया है. राज्य में जारी हिंसा (BiharViolence) के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री ने जब राज्यपाल से बात की तो आरजेडी ने इसे मोदी सरकार की 40 लोकसभा सीटों की चिंता बताया . आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि गृहमंत्री को बिहार की नहीं बल्कि राज्य के 40 लोकसभा सीटों की चिंता है.
गिरीराज सिंह ने सीएम से इस्तीफे की मांग की
बाजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरीराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर दी है. गिरीराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि अगर उन्हें राज्य में हो रही हिंसा की खबर ही नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये. गिरराज सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि बिहार अब बंगाल के रास्ते पर जा रहा है. बंगाल में जो हिंदुओं के साथ हो रहा है ,वही अब बिहार में होने जा रहा है.बिहार में भी गजवा-ए-हिंद का बोलबाला हो गया है.
बिहार पर बम गिरवा दें गृहमंत्री – कांग्रेस
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यपाल से मुलाकात और राज्य में अतिरिक्त पारामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती के मामले पर अब कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता आशित नाथ तिवारी ने कहा कि अमित शाह बिहार पर बम गिरवा दें, बिहार की जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही है इसलिए वो बेचैन हैं.
कमलनाथ ने टाइमिग पर उठाया सवाल
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी बिहार में हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि इतने सालों से रामनवमी पर जलूस निकाले जा रहे हैं तब तो हिंसा नहीं हुई. यह सब अब इसलिए हो रहा है क्योंकि 2024 का चुनाव पास है.