दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आ गया है . मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक दिल्ली में हल्की से लेकर तेज बारिश होगी. बुधवार को हल्के बादल छाये रहेगें. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण दिल्ली में बूंदाबांदी होगी जिसके कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
Pre #monsoon #Rain #thunder, #hail to lash #Rajasthan, parts of #Gujarat, west #MP, #Punjab, #Haryana,#Delhi & west #UP on March 30. Weather to start clearing up from south #Rajasthan, #MP and #Gujarat by 31st evening. Crop damage possible take care. @SkymetWeather @JATINSKYMET
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) March 28, 2023
मार्च के महीने में आमतौर पर दिल्ली का तापमान गर्म रहता है. आज भी अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16. 2 डिग्री रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम में बदलाव के कारण बादल और बारिश की वजह से अगले तीन दिन तक दिल्ली का मौसम ठंढ़ा रहेगा. रुक रुक कर बारिश होगी. 31 मार्च से मौसम साफ हो जायेगा. 31 तरीख से बादल तो छंट जायेंगे,लेकिन तेज हवाएं चलेंगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम सुहाना बना रहेगा, लेकिन फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी.
स्काईमेट वेदर ने अगले 15 दिनों के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 15 दिन में उत्तर भारत और पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार हैं.
15 days forecast. More rain coming to North and East India. @Mpalawat @SkymetWeather pic.twitter.com/bQ57cdglsT
— Jatin Singh (@JATINSKYMET) March 28, 2023