Saturday, January 17, 2026

Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 को मई मतदान, 13 मई को आएंगे नतीजे, जानिए बुधवार को क्यों रखा गया मतदान?

बुधवार को चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तरीकों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों की घोषणा करने हुए बताया की कर्नाटक में मतदान एक चरण में 10 मई को होंगे और मतों की गणना 13 मई को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, “कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं. इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी.”

चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है

कर्नाटक चुनाव का पूरा शेड्यूल बताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, “13 अप्रैल को राज्य में चुनावों की घोषणा के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल यानी एक दिन में पूरी कर ली जाएगी. 24 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी.

बुधवार को क्यों रखा गया मतदान

वहीं भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार को क्यों रखा है. उन्होंने कहा कि, “इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी. लोग (मतदान करने) आ जाएंगे.”

कर्नाटक खास कर बेंगलुरु में ये दिक्कत है कि लोग छुट्टी मिलते ही या तो पड़ोसी राज्यों में अपने घर लौट जाते है या फिर आस-पास के पर्यटक स्थलों के लिए निकल जाते है.

महिला सशक्तिकरण के लिए 1,320 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मचारी होंगी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के इस कदम से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. राजीव कुमार ने कहा कि, “हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे. युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा ही संचालित किया जाऐगे.”

ये भी पढ़ें- Land for Job scam: दिल्ली कोर्ट में पेश हुई राबड़ी देवी और मीसा भारती,…

Latest news

Related news