Monday, July 7, 2025

UP Land mafia :भू माफिया से परेशान दलित विधवा ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु

- Advertisement -

शाहजहांपुर: जिस उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं और गुंडों को जमीन में मिला देने का दावा कर रहे हैं, उसी उत्तर प्रदेश में भू- माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने रातों-रात एक दलित विधवा महिला के प्लाट और घर पर जबरन कब्जा कर लिया. दलित महिला के मकान पर रातो रात भू-माफियाओ ने ताले जड़ दिये.

राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग

भूमाफियाओं से परेशान पीड़ित दलित महिला ने अपने मासूम बच्चों के साथ देश की राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है .पीडिता का कहना है कि उसने कई जगहों पर न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन जब उसकी आवाज कहीं नहीं सुनी गई तब उसने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है और इसमें राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है.

भूमाफियाओं को बीजेपी के छुटभैया नेताओं का संरक्षण -आरोप

मामला शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला रौसर कोठी की रहने वाली दलित विधवा महिला ज्योति कनौजिया का है. ज्योति कनौजिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट  को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है .सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में पीड़ित विधवा महिला ज्योति कनौजिया ने बताया कि उसका एक प्लाट पड़ोस में ही है. उसके पति की मौत के बाद मोहल्ले के ही दबंग किस्म के भू माफियाओं ने उसके प्लाट पर जबरन कब्जा कर लिया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि भाजपा के कुछ छूटभैया नेताओं के संरक्षण में दबंग भू माफियाओं ने उसके प्लाट पर कब्जा कर लिया है.

पीड़ित विधवा महिला अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से लेकर एसडीएम और पुलिस तक चक्कर काट चुकी है. जब उसे कहीं न्याय नहीं मिला तो आज दलित विधवा महिला ज्योति कनौजिया अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news