Friday, January 16, 2026

दिल्ली विधानसभा में बुधवार को आएगा केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव,स्पीकर ने दी मंजूरी

दिल्ली :  कल का दिन केजरीवाल सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. कल दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव आएगा.  नेता विपक्ष रामबीर बिधूड़ी के प्रस्ताव को स्पीकर ने मंज़ूरी दे दी है.

बजट से पहले ही लाने का था विचार

बजट से पहले ही भाजपा विधायक दल ने केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस स्पीकर को दिया था. तब स्पीकर की तरफ़ से कहा गया था कि बजट के बाद नियमों के तहत इस पर विचार करेंगे.

स्पीकर ने दी मंजूरी

आज नियम 280 के तहत विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाए जाने के बाद भाजपा विधायक दल ने फिर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की, जिसके बाद स्पीकर ने कल यानी 29 मार्च को इस प्रस्ताव पर चर्चा की मंज़ूरी दे दी. वैसे तो संख्याबल को देखते हुए सरकार को डरने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी केजरीवाल सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है.

Latest news

Related news