प्रयागराज : गुजरात के साबरमती जेल से करीब 13 सौ किलोमीटर की दूरी तय माफिया अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच गया है.यहां अतीक अहमद को अपहरण के मामले में फैसला सुनाने के लिए बुलाया गया है. कोर्ट के फैसले के बाद अतीक अहमद से पुलिस उमेश पाल हत्या के बारे में पूछताछ करेगी. उमेश पाल हत्या मामले में अतीक अहमद को मास्टर माइंड बताया गया है.पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की हत्या की पूरी योजना अतीक अहमद ने बनाई थी.