Thursday, December 12, 2024

Parliament: अडानी घोटाले और सदन में नहीं बोलने देने के खिलाफ संयुक्त विपक्ष ने पहने काले कपड़े, किया गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन

सोमवार को संसद स्थगित होने के बाद अडानी महाघोटाले और मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ संयुक्त विपक्ष ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन. इस प्रदर्शन में विपक्षी दलों के सांसदों ने काला कपड़ा पहन रखे थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.

अडानी मामले को दबाने विपक्षी की आवाज बंद की जा रही है-खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराने का मकसद ही वहां की अपनी सरकार और पुलिस का इस्तेमाल करना था. उन्होंने कहा कि अडानी मामले को दबाने के लिए सरकार ने राहुल गांधी को फंसाया है.


बीजेपी ने कहा ED-CBI के डर से एकजुट हुआ विपक्ष

वहीं विपक्षी एकता को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि, “मजबूरी की वजह से ये लोग(विपक्ष) सब कर रहे हैं. ED-CBI के माध्यम से ये लोग एकत्रित हो रहे हैं क्योंकि सभी लोग भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हैं.”

ये भी पढ़ें- Parliament: अडानी पर जेपीसी और राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर संसद में हंगामा,…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news