Wednesday, November 19, 2025

MAHATMA GANDHI DEGREE: वो जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डिग्री पर सवाल उठाते हैं वो ये जान लें….

- Advertisement -

दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षा/डिग्री पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा दिये गये बयान पर बापू के प्रपौत्र तुषार गांधी ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं. तुषार गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने जम्मू- कश्मीर के उप राज्यपाल को इस उम्मीद के साथ बापू की आत्मकथा भेजी है कि वो इसे पढ़ें और अपना ज्ञान कुछ बढ़ा लें .

बापू की शिक्षा का क्या है मामला ?

जम्मू कश्मीर के मौजूदा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को एक बयान दिया जिसमें उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के पास कोई कानून की डिग्री नहीं थी. एक राज्य के उप राज्यपाल जैसे पद पर तैनात वरिष्ठ प्रशासक के बयान से सभी चौंक गये.

उपराज्यापाल मनोज सिन्हा के बयान पर बापू के परपोते तुषार गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तुषार गांधी ने बापू की आत्मकथा का हवाला देते हुए बताया कि बापू ने लंदन के कॉलेज से कानून की डिग्री ली थी.तुषार गांधी ने LG मनोज सिन्हा के उस दावे को खारिज किया जिसमें उन्होने कहा था कि महात्मा गांधी के पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं थी. तुषार गांधी ने एलजी मनोज सिन्हा को संबोधित करते हुए लिखा है कि महात्मा गांधी ने दो जगह से 10वीं पास की थी. एक तो अल्फ्रेड हाईस्कूल राजकोट से और दूसरी बार 10वीं के समकक्ष मैट्रीकुलेशन की परीक्षा लंदन से पास की थी. उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से संबद्ध कानून माहाविद्यालय इनर टेंपल से कानून की डिग्री ली थी. इसके अलावा लैटिन और फ्रैंच में डिप्लोमा प्राप्त किया था.

 

शिक्षा का अभाव है इसलिए करते हैं ऐसी बात- प्रो.शशिभूषण

महात्मा गांधी पर किताब लिखने वाले लेखक और इतिहासकार प्रोफेसर शशि ने lG मनोज सिन्हा के बयान को शिक्षा का अभाव बताते हुए ओछी मानसिकता बताया.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग, कहा होनी चाहिये कानूनी कार्रवाई

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान पर सोशल मीडिया पर भी लोग भड़क गये हैं, लोगों ने तुषार गांधी को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तक करने की सलाह दे डाली

इस सलाह के जवाब में तुषार गांधी ने कहा कि उप राज्यपाल जैसे उच्च गरिमायी पर पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया नही कर सकते, क्योकि वो किसी भी अदालत के प्रति जिम्मेदार नहीं है लेकिन मैंने उन्हें महात्मा गांधी की ऑटोबायोग्राफी भेजी है, शायद इससे उनका कुछ ज्ञान बढ़ सके

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news