पटना: पटना एनएमसीएच के डॉक्टर डॉक्टर संजय के बारे में जानकारी का पता लगाने उनके रिश्तेदार और अभिनेता शेखर सुमन पटना पहुंचे . पटना पहुंच कर शेखर सुमन ने सवाल किया कि आखिर संजय कुमार गए तो कहां गए ? पुलिस जांच में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है ,अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है की आखिर वो है कहाँ?
शेखर सुमन ने पुलिस की जांच पर उठाये सवाल
शेखर सुमन ने पुलिस की जाँच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर इस पूरे मामले का जवाब क्या है,अभी तक क्या हुआ, कोइ जानकारी नहीं मिली है. जितनी अटकलें थी सब खत्म, क्या संभावना है , क्या वजह हो सकती है , क्या आत्महत्या करने गए , मेंटली डिस्टर्ब , गाड़ी छोड़कर भाग गए , अगर किडनैप हुए तो फिरौती कॉल क्यों नही आया , जैसे सवाल शेखर सुमन ने पूछे.
हाइप्रोफाइल होने के बावजूद कोई सुराग नहीं
डॉक्टर संजय का केस हाई प्रोफाइल होने के बावजूद पुलिस के हाथ किसी तरह से सुराग से खाली है. डॉक्टर संजय उत्तर प्रदेश के IPS IG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के रिश्तेदार हैं. शेखर सुमन ने कहा कि सारे एंगल से देख रहे हैं फिर भी जवाब नही मिला , गाँधी सेतु पर कैमरा ही नही है . 7 बजकर 42 मिनट पर आखिरी बार उनकी पत्नी सलोनी से बात हुई और पुल पर दूसरे कॉन्ट्रैक्टर के कैमरा से देखा गया , उनकी बेटी ने कहा कि पूल पर जा रहे हैं तो हो सकता है वो मेरे पिता है और हो सकता है नही है क्योंकि तस्वीर क्लियर नही आ रहा है , अभी तक कुछ सुराग क्यों नहीं मिल रहा है, बॉडी कहां गई . हम तो हर तरीक़े से सोचने और मानने की तैयार है .
पत्नी का दावा -परिवार की तरफ से कोई परेशानी नहीं थी
उनकी पत्नी ने कहा कोई वजह ही नही है कभी लड़ाई नही हुई तो आखिर आदमी गायब कैसे हो गया . वो बोल रहे थे ऑफिस की गाड़ी से जा रहे हैं लेकिन गए अपनी गाड़ी से, किसके कहने पर गए और मोबाईल गाड़ी में छोड़ दिया
उनकी पत्नी के हवाले से शेखर सुमन ने बताया कि गाड़ी लॉक था तो फिर 7:42 बजे के बाद फ़ोन कौन चला रहा था ? किसी पर कोई शक है ही नही , किसी के पास कोई सबूत है ही नही . अगर पुलिस और अंदर तक जाँच करेगी तो शायद कुछ उत्तर निकल सकता है . मैं सीबीआई जांच का माँग नही मैं निवेदन कर सकता हूं कि 22 दिन हो गए तो फिर लास्ट में ओपन एंड शट केस हो जाएगा फिर फ़ाइल क्लोज हो जाएगा पर ऐसा होना नही चाहिए , मेरी कोशिश है कि आज नहीं तो कल या फिर दोबारा आऊंगा लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि उनसे मिलू , क्योंकि मुझे मेरे परिवार और बहन की चिंता है और मैं जितना कुछ कर सकता हूँ भाई के नाते मैं करुंगा.
22 दिन से लापता है NMCH के डॉक्टर संजय
आपको बता दें कि NMCH के डॉक्टर संजय कुमार पिछले 22 दिन से लापता है. 1 मार्च को पटना से मुजफ्फरपुर जाते हुए गायब हो गये हैं. पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर खोज शुरु की , NDRF टीम ने गंगा नदी में गोताखोरी भी की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस अपहरण की संभवना को भी नकार रही है क्योंकि अभीतक फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आया है . ऐसे में परिवार वाले चिंतित है लेकिन पुलिस के पास भी फिलहाल कोई जवाब नहीं है.

