Friday, October 10, 2025

Mumbai:नेरुल बिल्डर हत्या मामले में बिहार से तीन शूटर गिरफ्तार,25 साल पुरानी दुश्मनी खून में हुई तब्दील

- Advertisement -

नवी मुंबई: नेरुल सेक्टर 6 में इंपीरियल बिल्डर के मालिक सावजी भाई गोकर मंजेरी (mumbai savji bhai murder case) की हत्या के मामले पुलिस ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया है. सावजी पटेल की बाइक सवार दो लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने बिहार से तीन शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई में प्रॉपर्टी कारोबारी की दिन दड़ाड़े हुई थी हत्या

आपको बता दे कि बेलापुर के रहने वाले 50 वर्षीय सावजी पटेल इंपीरियल बिल्डर्स के नाम से प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे. बुधवार को किसी काम के सिलसिले में नेरुल के अंबिका दर्शन सोसायटी में गए थे, करीब पांच बजे के आसपास वे अपनी हौंडा सिटी कार (MH 43BN 7429) से जब वापस जाने लगे तो मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात लोगो ने पटेल पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाईं जिसके बाद उनकी मौत(mumbai savji bhai murder case) हो गई थी.

सीसीटीवी  से मिले सुराग से हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सबसे पहले मोटरसाइकिल बरामद किया गया उसके बाद आरोपियों का सुराग लगा.  सुराग के आधार पर पुलिस उनकी तलाश करते हुए बिहार के खगड़िया जा पहुंची और तीन शूटरो को गिरफ्तार कर लिया.

आपसी रंजिश हो सकती है हत्या का कारण

पुलिस ने जानकारी दिया कि ये हत्या बदले की भावना से की गई है, चूंकि गुजरात निवासी मेहेक जयराम भाई नारियां (28) को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया कि बचूभाई धना पटणी का खून वर्ष 1998 में मृतक ने कर दिया था. उसके बाद मृतक ने वर्ष 2022 में उसके परिजनों से गांव में जाकर मारपीट किया था. इसी का बदला लेने के उद्देश्य से बिहार राज्य से 3 शूटरों को बुलाकर बिल्डर की हत्या करवा दिया गया है.पुलिस इस हत्या के मामले में मेहेक जयराम भाई नारिया सहित अन्य तीन शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news