पटना (अभिषेक झा)
कई दिनों की आंख मिचौली के बाद आखिरकार मनीष कश्यप पुलिस की हिरासत में है और उससे अब पटना में पूछताछ होगी. पुलिस उसे बेतिया से लेकर पटना आ रही है. मनीष कश्यप से पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने लंबी लिस्ट बनाई है .
मनीष कश्यप अब तक
मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी का नाम हालांकि चर्चा में तब आया जब उसने तमिलनाडु में बिहारियों के बारे में मारपीट की झूठी खबर फैलाकर मीडिया में सुर्खियां बनाई. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया है.
मनीष कश्यप पर कितने मामले ?
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु माामले से पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. कुछ में जमानत मिली है तो कई मामले में सरकारी कागजों में फरार चल रहे हैं.
मनीष कश्यप पर 6 अप्रैल 2021 को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पारस पकड़ी की शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मयंक रंजन ने 31 मार्च 2021 को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार, बदतमीजी, कार्य में बाधा डालने और स्टेट बैंक की शाखा और व्यवसाय को बाधित करने को लेकर दर्ज कराई थी. इस मामले में मनीष कश्यप की याचिका हाइ कोर्ट ने खारिज कर दी थी.इस मामले में मनीष कश्यप फरार चल रहा था.
इसके अलावा मनीष कश्यप पर मझौलिया थाने में ही चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में फिलहाल मनीष कश्यप जमानत पर है.
जानकारी के मुताबिक बेतिया में मनीष कश्यप पर कुल सात प्राथमिकी दर्ज हैं, जिसमें 5 मामलों में पुलिस चार्जशीट कर चुकी है. एक मामले में कश्यप को हाइ कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन बाकी के मामलों में कुछ महीने पहले ही जमानत खारिज हुई है.
ये भी पढ़ें:-
Manish Kashyap: तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने वाला यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार, कुर्की के डर से किया सरेंडर
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की झूठी खबर फैलाने का मामला आर्थिक अपराध शाखा में होने के कारण EOW ने कार्यवाही करते हुए कश्यप के SBI ,IDFC BANK, HDFC BANKऔर सच तक फाउंडेशन के HDFC BANK खातों में मौजूद उसके 42 लाख 11 हजार 9 सौ 37 रूपया फ्रीज कर दिया है .
मनीष कश्यप पर आरोप है कि वो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से झूठी खबरें फैलाता है और लोगों से उगाही भी करता है. अब आर्थिक अपराध शाखा इस बात की जांच करेगी कि उसकी फंडिग का सोर्स क्या है ?
तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण।#BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) March 18, 2023