पटना ( अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ)
बिहार में आज विधानसभा में शुक्रवार को खुशनुमा माहौल में सदन की शुरुआत हुई लेकिन जैसे जैसे मौसम में गर्मी बढ़ी बिहार का सियासी तापमान भी बढ़ने लगा. देखते देखते माहौल गर्मा गया.बिहार विधानसभा के अंदर का नजारा आज काफी बदला बदला सा दिखा.
सदन की कार्यवाही को आज दो अध्यक्ष संचालित करते दिखे.एक तो औपचारिक और संवैधानिक तौर पर मौजूदा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने विधायक भागरथी देवी को अनऔपचारिक अध्यक्ष बना कर वेल में कार्यवाही अलग से शुरू कर दी.

इसी के साथ बीजेपी ने सदन में कार्यवाही के दौरान हनुमान चालीसा की पाठ करने लगी.जय श्री राम व हर हर महादेव के नारे से सदन गूंजता रहा… बीजेपी के विधायकों ने कहा कि बजरंग बली ही इनको सदन चलाने के लिए सद्बुद्धि दे सकते हैं. बीजेपी आज लगातार मुजप्फरपुर कांड में मंत्री इजराइल मंसूरी की संलिप्तता के आरोप में मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते रहे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुजफ्फरपुर राहुल सहनी हत्याकांड में जवाब देने की मांग की.
मुजफ्फरपुर राहुल सहनी हत्याकांड में दोषियों को सज़ा देने की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों का विधानसभा के पोर्टिको में प्रदर्शन. #Bihar #BiharNews #TejashwiYadav @Biharbjp2 pic.twitter.com/GkAdohRflV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 17, 2023
वहीं सत्ता पक्ष का दावा है कि बीजेपी बिना किसी आधार के मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है.जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान ने इसे बीजेपी का एजेंडा करार देते हुए संबंधित मांग को खारिज कर दिया..
मुजफ्फरपुर के राहुल सहनी हत्याकांड में संलिप्तता को लेकर बीजेपी के आरोप को खारिज करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जमा खान ने कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत इजराइल मंसूरी को फंसाने की कोशिश चल रही है..#BiharNews pic.twitter.com/hMq0MQmJ7y
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 17, 2023
सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी की ओर से हनुमान चालीसा के पाठ पर सियासी पाठ शुरू हो गया.
बजरंगबली की शरण में बिहार विधानसभा में विपक्ष…#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/jAirSvqWD7
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 17, 2023
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल व अरुण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सदन में मौजूदा अध्यक्ष एकतरफा सदन चलाते हैं…साथ ही हमलोगों की बातों को नहीं सुनी जाती है..ऐसी स्थिति में हमलोग सरकार व सदन के सदबुद्धि के लिए हनुमान चालीसा की पाठ किए.
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सदन के अंदर बीजेपी की ओर से लगाए गए धार्मिक नारे व हनुमान चालीसा को गलत करार देते हुए कहा कि विपक्ष सदन मे गलत परंपरा का साथ दे रहा है. जीतन राम मांझी ने अपनी बात के समर्थन में भगवान राम को काल्पनिक और रावण को बुद्धिमान बताकर विवादित बयान दे डाला…
राम से ज्यादा कर्मठ रावण थे…. pic.twitter.com/9SyCCSeeAN
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 17, 2023
दिन भर एक दूसरे पर आरोप लगाने के बाद तल्खी ऐसी बढ़ी की नेता सर्वनाश तक की बात करने लगे. जेडीयू नेता नीरज ने कहा कि बिहार में बीजेपी की साढ़ेसाती चल रही है इसलिए शुक्रवार को हनुमान चलीसा का पाठ कर रहे हैं…
बिहार में बीजेपी की साढ़ेसाती चल रही है इसलिए शुक्रवार को देवी आराधना की जगह हमुनान चलीसा पढ़ रहे हैं -नीरज, जेडीयू नेता #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/64aOF7FdzH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 17, 2023

