संसद के दोनों सदनो यानी राज्य सभा और लोकसभा की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले इसे 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था और अब 2 बजे इसे कल यानी शुक्रवार तक स्थागित कर दिया गया है.
राहुल गांधी पहुंचे थे संसद
इससे पहले विदेश दौरे से मंगलवार को लौटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद (Parliament) भवन पहुंचे थे. दोपहर दो बजे जब लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरु हुई तो राहुल गांधी को उसमें शामिल होना था. राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि, “यदि वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है.”
Parliament: राहुल गांधी पहुंचे संसद भवन कहा- “बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है.” https://t.co/iNLDsDgbrL via @The Bharat Now #RahulDramaBandKar #RahulGandhi #Parliament #AdaniScam #AdaniModiBhaiBhai
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 16, 2023
संसद (Parliament) परिसर में फिर किया विपक्ष का प्रदर्शन, अडानी मामले में जेपीसी बनाने की मांग
दो बजे सदन शुरु होने से पहले फिर विपक्षी दल के नेताओं ने अडानी विवाद पर जेपीसी की मांग को लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन किया. हाथ में बैनर पोस्टर लिए विपक्षी सांसदों ने मानव श्रृंखला बनाई.
दिल्ली: विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी विवाद और जेपीसी की मांग को लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाई। pic.twitter.com/UUJrDmXAa5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
ये भी पढ़ें- Parliament: राहुल गांधी पहुंचे संसद भवन कहा- “बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है.”