Monday, February 24, 2025

Yogi Government: अब सरकारी खर्च पर होगा दुर्गा सप्तशती और रामनवमी का आयोजन, सरकार हर जिले को देगी 1 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश में इस साल नवरात्र का आयोजन भव्य होने जा रहा है. योगी सरकार (Yogi Government) ने फैसला लिया है कि इस साल वो अपने खर्च पर दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर राज्य के सभी जिलों में अखंड रामायण का पाठ करवाएगी. इसके साथ ही सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश दिए है.

2 नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

इन आयोजनों को सुचारु रुप से पूरा करने के लिए सरकार ने राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए है. मामले की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन आयोजनों के लिए अपने जिलों में मंदिरों और शक्तिपीठों का चयन कर लें.

डीएम को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है

नवरात्र के आयोजन के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने हर जिले के अधिकारी को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि जिलाधिकारी जिले के जिन मंदिरों का आयोजन के लिए चयन कर रहे हैं, उनका नाम पता और दूसरी सभी जरूरी जानकारियां जुटा लें. साथ ही इनका विवरण जमा होने के बाद ही यहां कार्यक्रम करवाए जाएंगे.

महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी पर हो ज़ोर

योगी सरकार (Yogi Government) नवरात्र के इन सरकारी आयोजनों में महिलाओं और लड़कियों बड़ी भागीदारी चाहती है. इसके लिए सरकार के प्रमुख सचिव संस्कृति ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों जरूरी निर्देश भी भेजे है. जिनमें कहा गया है कि कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं को विशेष रूप से सहभागिता पर ध्यान दिया जाए.

इसके साथ ही सरकार ने निर्देश दिया है कि जिला प्रशासन आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अन्य दूसरी जानकारियों के फोटो और वीडियो भी संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालने की व्यवस्था करें.

जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियों के गठित के निर्देश

नवरात्र के आयोजन को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) ने तहसील और जिला स्तर पर कमेटी बनाने के निर्देश दिए है. ये कमेटियां डीएम की अध्यक्ष में काम करेंगी.

इस आयोजन के तहत यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण का पाठ का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए

योगी सरकार (Yogi Government) आयोजन के लिए हर जिले को देगी एक-एक लाख रुपये

योगी सरकार ने इन सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये देना का फैसला भी किया है. इसके तहत ही यूपी के सभी जिलाधिकारियों को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

विभाग से जारी सभी जिलों को एक-एक लाख रुपये का इस्तेमाल कार्यक्रम के दौरान होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में परफोम करने वाले कलाकार और दूसरी जरूरतों पर खर्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Unemployment allowance: एक अप्रैल से बारहवीं पास बेरोज़गारों को मिलेगा 25 सौ रुपये बेरोजगारी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news