Friday, November 8, 2024

Oscar 2023: ऑस्कर में दिखा भारत का दम, नाटू-नाटू ने जीता ऑरिजल सॉन्ग का अवार्ड

आखिरकर वो पल आ ही गया जिसका हम सभी को इंतजार था. फैसला हो गया है कि नाटू नाटू है बेस्ट. नाटू नाटू ने ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) जीत लिया है. ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में जीत हासिल कर नाटू नाटू किसी भी भारतीय प्रोडक्शन का पहला गीत बन गया है. वहीं शॉर्ट फिल्म ‘एलिफेन्ट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म RRR की पूरी टीम को बधाई दी.

नाटु नाटु ने ऑस्कर जीता

एसएस राजामौली की आरआरआर के नाटू नाटू ने सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में ऑस्कर (Oscar 2023) जीता है. नाटू नाटू के साथ इस श्रेणी में जो दूसरे गाने थे वो है, एप्लोज (टेल इट लाइक अ वुमन), होल्ड माई हैंड (टॉप गन मेवरिक), लिफ्ट मी अप (ब्लैक पाथेर वकांडा फॉरएवर) और दिस इज ए लाइफ (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट). संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी ने नमस्ते के साथ पुरस्कार स्वीकार किया.

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

इस मौके पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी. पीएम ने ऑस्कर जीतने पर टीम ‘आरआरआर’ को दी बधाई, कहा- भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ”

असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. बधाई हो @mmkeeravaani, @boselyricist और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम. भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है। #ऑस्कर

नाटू नाटू को मिला दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन

इसके साथ ही, नाटू नाटू ऑस्कर पुरस्कार (Oscar 2023) जीतने वाला किसी भी भारतीय प्रोडक्शन का पहला गाना बन गया. आपको बता दे स्लमडॉग मिलियनेयर के “जय हो” ने 2009 में इसी श्रेणी में पुरस्कार जीता ता. इस लिहाज़ से नाटू नाटू यह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाला दूसरा भारतीय गीत है.


ऑस्कर (Oscar 2023) में दर्शकों ने गाने की जोरदार परफॉर्मेंस भी देखी. राहुल सिप्लिगुंज और कला बैरवा ने मंच पर डांस कर आग लगा दी. हलांकि राम चरण और जूनियर एनटीआर ने डांस नहीं किया लेकिन डांसर ने जिसमें लॉरेन गॉटलिब भी शामिल थी ने समा बांध दिया. नाटू नाटू को इस प्रदर्शन के बाद दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला.

ये भी पढ़ें- Oscar 2023: ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने भी किया भारत को गौरवित, ऑस्कर में बेस्ट…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news